भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ नया एयर प्यूरीफायर 3, ऑनलाइन सेल कल से शुरू; कीमत 9999 रुपए

Uncategorized

गैजेट डेस्क. श्याओमी ने भारतीय बाजार में नया एमआई एयर प्यूरीफायर 3 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस प्यूरीफायर को ऐसे समय में लॉन्च किया है जब देश की राजधानी के साथ कई शहर प्रदूषण की समस्या से जूझ रहे हैं। इस प्यूरीफायर में हेपा (HEPA) क्लास 13 फिल्टर के साथ OLED टच डिस्प्ले दिया है। बता दें कि श्याओमी का Mi एयर प्यूरीफायर 2S सफल रहा है।

Mi एयर प्यूरीफायर 3 की कीमत

Mi एयर प्यूरीफायर 3 की कीमत 9,999 रुपए तय की गई है। ग्राहक इस प्यूरीफायर को Mi.com के साथ फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीद पाएंगे। इसकी ओपन सेल 7 नवंबर से शुरू होगी। इसे व्हाइट कलर के सिंगल कलर वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। वहीं, कंपनी ने अपने प्यूरीफायर 2C की कीमत 6,499 रुपए और Mi प्यूरीफायर की कीमत 8,999 रुपए कर दी है।

Mi एयर प्यूरीफायर 3 के फीचर्स

Mi Air Purifier 3 With HEPA Class 13 Filter Launched in India (2)

इस प्यूरीफायर में ट्रिपल लेयर फिल्टरेशन सिस्टम दिया है। जिसमें प्राइमर फिल्टर, हेपा क्लास 13 फिल्टर और एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर शामिल है। ये 380 क्यूबिक मीटर प्रति घंटे CADR (क्लियर एयर डिलिवरी रेट) देता है। ये देखने में Mi एयर प्यूरीफायर 2S के जैसा ही है। इसे Mi होम ऐप से कनेक्ट करके भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ये गूगल असिस्टेंट और अमेजन एलेक्सा को सपोर्ट करता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mi Air Purifier 3 With HEPA Class 13 Filter and Improved Clean Air Delivery Rate Launched in India
]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *