गैजेट डेस्क. टेक कंपनी श्याओमी ने बुधवार को भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट स्मार्ट होम प्रोडक्ट एमआई स्मार्ट बेडसाइड लैंप 2 को लॉन्च किया। इसकी खासियत यह है कि इसकी लाइट को 1.6 करोड़ तरह के कलर्स में सेट किया जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स इसे बोलकर भी ऑपरेट कर सकेंगे। यह एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट और एपल होम किट जैसे वॉयस असिस्टेंटफीचर कोसपोर्ट करता है। इसे एमआई होम स्टोर से खरीदा जा सकता है। फिलहाल इसकी स्पेशल क्राउडफंडिंग कीमत 2299 रुपए रखी गई है।
- श्याओमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर एमआई स्मार्ट बेडसाइड लैंप 2 की कीमत 2499 रुपए है। फिलहाल इसे 2299 रुपए की स्पेशल क्राउडफंडिंग कीमत में बेचा जा रहा है। इसकी शिपिंग 3 दिसंबर से शुरू होगी।
- श्याओमी का कहना है कि क्राउडफंडिंग के लिए इसके 2 हजार यूनिट्स उपलब्ध कराए गए हैं। अच्छा रिस्पॉन्स मिलने पर इसे ओपन सेल पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
- 12 वॉट के स्मार्ट बेडसाइड लैंप 2 की लाइट को 1.6 करोड़ तरह के कलर्स में सेट किया जा सकता है।
- कंपनी का दावा है कि बिना किसी परेशानी के लगभग 11 साल तक सर्विस देगा।
- एमआई बल्ब की तरह इसमें भी कलर एडजस्टमेंट और शेड्यूलिंग की सुविधा है।
- इसमें फ्लो मोड भी है, जिसमें लाइट का कलर अपने आप बदलता है।
- वोल्यूम कंट्रोल के लिए डिवाइस में टच सेंसिटिव पैनल है। पैनल को लाइट कलर, मोड, ब्राइटनेस, पावर ऑन-ऑफ करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- लैंप 2 को एमआई होम ऐप से ऑपरेट किया जा सकता है। यह वॉयस कंट्रोल फीचर एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट के अलावा एपल होमकिट सपोर्ट भी मिलता है।