गैजेट डेस्क. मोटोरोला अपना पहला पॉप-अप सेल्फी वाला फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। पिछले महीने ही इसके स्पेसिफिकेशंस और हैंड्स-ऑन तस्वीरें लीक हुई थीं, जिसके बाद फोन के डिटेल लुक के बारे में जानकारी मिल पाई थी। अब मोटोरोला के पॉप-अप कैमरा मोड्यूल वाले इस पहले स्मार्टफोन का नाम लीक हुआ है।
लीक रिपोर्ट के मुताबिक इसे मोटोरोला वन हाइपर नाम से लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि फोन की कीमत और लॉन्चिंग डेट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसे मोटोरोला वन सीरीज स्मार्टफोन लाइन-अप के तहत लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के तीन फोन मोटोरोला वन मैक्रो, वन विजन और वन एक्शन पहले से ही भारतीय बाजार में मौजूद है।
- XDA-डेवलपर्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मोटोरोला का अपकमिंग फोन मोटोरोला वन हाइपर नाम से लॉन्च किया जाएगा।
- लीक हुई जानकारियों के मुताबिक यह मोटोरोला वन सीरीज के अन्य स्मार्टफोन की तरह ही स्टॉक एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
- फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का डेप्थ सेसिंग कैमरा लेंस मिलेगा।
- फोन से 30fps पर 4K वीडियो, 60fps पर फुल एचडी वीडियो और 120fps पर स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी।
- लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए फोन के कैमरा ऐप में डेडिकेटेड नाइट विजन मोड मिलेगा। लीक तस्वीरों के मुताबिक फोन में 3.5 एमएम का ऑडियो जैक के अलावा चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा।
- फोन में 3600 एमएएच बैटरी होगी। हालांकि यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी या नहीं, इसकी पुष्टि लॉन्चिंग के बाद ही हो पाएगी।
डिस्प्ले साइज 6.39 इंच डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, 1080×2340 पिक्सल रेजोल्यूशन, आईपीएस डिस्प्ले सिम टाइप डुअल सिम ओएस स्टॉक एंड्रॉयड 10 रैम 4 जीबी स्टोरेज 128 जीबी रियर कैमरा 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा + 8 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसिंग कैमरा फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल पॉप-अप सेल्फी कैमरा कनेक्टिविटी 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट (चार्जिंग/फाइल ट्रांसफर) बैटरी 3600 एमएएच फोटो कर्टसी- ProAndroid.com