नोकिया ने लॉन्च किया एंटरटेनमेंट फीचर फोन, 27 घंटे तक चलेंगे MP3 सॉन्ग

Uncategorized

गैजेट डेस्क. फिनलैंड की कंपनी HMD ग्लोबल ने नोकिया 110 (2019) मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 1599 रुपए है। फोन ब्लैक, ओशन और पिंक कलर वैरिएंट में मिलेगा। ग्राहक इस फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीद पाएंगे। कंपनी ने इसे एंटरटेनमेंट डिवाइस बनाया है। इसमें MP3 सॉन्ग स्टोर करने के साथ FM रेडियो भी मिलेगा।

नोकिया 110 (2019) का स्पेसिफिकेशन

  • फोन में 1.77-इंच QQVGA डिस्प्ले स्क्रीन दी है, जिसका रेजोल्यूशन 120×160 पिक्सल है। इसमें SPRD 6531E प्रोसेसर, 4MB रैम और 4MB ऑन बोर्ड स्टोरेज दिया है।
  • फोन में नोकिया सीरीज 30+ सॉफ्टवेयर दिया है। वहीं, माइक्रो USB 2.0 पोर्ट मिलेगा। ये डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन में 32GB का माइक्रो SD कार्ड लगाया जा सकता है।
  • फोन में नोकिया का पॉपुलर स्नेक गेम प्री-इन्स्टॉल मिलेगा। वहीं, इसमें निंदा अप, एयर स्ट्राइक, फुटबॉल कप और डूडल जंप जैसे गेम्स भी मिलेंगे।
  • फोन में 800mAh की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि ये 18.5 दिन का स्टैंडबाई बैकअप देगा। वहीं 14 घंटे का टॉक-टाइम, 27 घंटे का MP3 प्लेबैक और 18 घंटे का FM रेडियो प्लेटबैक देता है। फोन में बिल्ट-इन रियर कैमरा भी है। फोन के टॉप पर LED टॉर्च लाइट भी दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nokia 110 (2019) Feature Phone Launched in India: Price, Specifications
]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *