गैजेट डेस्क. श्याओमी आज (9 अक्टूबर)भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन रेडमी 8 लॉन्च करने जा रही है। हालांकि लॉन्चिंग से पहले ही श्याओमी ने रेडमी 8 के डेडिकेटेड पेज पर फोन में मिलने वाले खास फीचर्स केबारे में हिंट दे चुकी हैकी हिंट दी। पेज के मुताबिक फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जो सोनी सेंसर से लैस होगा। कैमरे में एज डिक्टेक्शन और स्किन टोन मैपिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।
- डेडिकेटेड पेज के मुताबिक फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके प्राइमरी कैमरा सोनी सेंसर से लैस होगा। यह एड डिटेक्शन और स्किन टोन मैपिंग तकनीर से लैस होगा। मनु जैन के ट्वीट के मुताबिक यह फ्लैगशिप सोनी सेंसर खासतौर से 20 हजार से ज्यादा कीमत वाले फोन में देखने को मिलता है।
- फोन में अबतक की सबसे अपडेटेड बैटरी मिलेगी। रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 4000 एमएएच या उससे ज्यादा पावर की बैटरी होगी।
- फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगा। इसमें स्प्लिट स्क्रीन मोड मिलेगा। इसकी मदद से एक समय में दो ऐप पर काम किया जा सकेगा है। यानी फोन को खासतौर से मल्टीटास्किंग के लिए डिजाइन किया गया है। फोन के बैक पैनल पर ऑरा डिजाइन देखने को मिलेगी। फोन में ग्रेडिएंट लुक भी देखने को मिल सकता है।
- इसके अलावा फोन में अल्टीमेट स्क्रीन प्रोटेक्शन मिलेगा। पेज पर दी गई जानकारी की मुताबिक फोनस्प्लैश रेसिस्टेंट होगा।
- फिलहाल रेडमी 8 की कीमत के बारे में पुष्टी नहीं की गई है लेकिन इसकी कीमत 8 हजार रुपए तक हो सकती है।
- इसे रेडमी 7 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है। लॉन्चिंग के समय रेडमी 7 के बेस वैरिएंट (2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज) की कीमत 7,999 रुपए थी।
- फोन में एचडी प्लस, 720×1520 रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले देखने को मिल सकता है।
- फोन में 3 जीबी रैम, एंड्रॉयड पाई ओएस विद एमआईयूआई 10.0.1.3 और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 5439 प्रोसेसर मिल सकता है।
- इसे चार कलर ऑप्शन एश, ब्लू, ग्रीन और रेड कलर में लॉन्च किया जा सकता है।
- ##