गैजेट डेस्क. वीवो ने भारतीय बाजार में अपना ऑनलाइन एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन वीवो U10 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे तीन वैरिएंट में उतारा है। इसकी शुरुआती कीमत 8,990 रुपए है। इसकी बिक्री खासतौर से ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए की जाएगी।
फोन में सबसे खास है इसमें दी गई एचडी प्लस हालो फुलव्यू डिस्प्ले पैनल, जो 2 एमएम बेजल और वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच से लैस है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा इसमें डेडिकेटेड अल्ट्रा गेम मोड भी मिलेगा।युवाओं को आकर्षित करने के लिए फोन में 2.5 डी कर्व्ड डिजाइन दिया है, इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
वैरिएंट कीमत 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज 8,990 रुपए 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज 9,990 रुपए 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज 10,990 रुपए - तीन वैरिएंट में लॉन्च हुए वीवो U10 बिक्री के लिए इलेक्ट्रिक ब्लू और थंडर ब्लैक कलर में उपलब्ध है।
- इसकी बिक्री अमेजन और वीवो इंडिया वेबसाइट से की जाएगी। बिक्री 29 सितंबर से शुरू होगी।
- लॉन्चिंग ऑफर के तहत एसबीआई बैक कार्ड से फोन खरीदने पर 10% का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।
- कंपनी 6 महीने के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन की सुविधा भी दे रही है।
- जियो के ग्राहकों को विभिन्न वाउचर के जरिए 6000 रुपए के बेनिफिट्स मिलेंगे।
डिस्प्ले साइज 6.35 इंच डिस्प्ले टाइप एचडी प्लस, 720×1544 पिक्सल रेजोल्यूशन डिस्प्ले ओएस फनटच ओएस 9.1 बेस्ड एंड्रॉयड 9 पाई प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर रैम 3 जीबी/ 4 जीबी स्टोरेज 32 जीबी/ 64 जीबी रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल (प्राइमरी सेंसर)+8 मेगापिक्सल (सेकेंडरी सेंसर विद 120 डिग्री सुपर वाइड एंगल)+2 मेगापिक्सल (पोर्ट्रेट सेंसर) फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल कनेक्टिविटी 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट सेंसर एक्सीरेलोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, फिंगरप्रिंट रीडर, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर बैटरी 5000 एमएएच विद 18 वॉट फास्ट चार्जिंग डायमेंशन 159.43×76.77×8.92 एमएम वजन 190.5 ग्राम कलर इलेक्ट्रिक ग्रीन, थंडर ब्लैक