गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी श्याओमी भारतीय बाजार में अब नया प्रीमियम टीवी लॉन्च करने वाली है। वो आज (24 सितंबर) बेजल-लेस Mi TV Pro लॉन्च करेगी। ये श्याओमी का अब तक का सबसे पतला टीवी होगा। वहीं, 8K डिकोडिंग सपोर्ट करने वाला भी पहला टीवी होगा।
Mi TV Pro के स्पेसिफिकेशन
इस टीवी में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज मिल सकता है। इतनी रैम और स्टोरेज वाला ये कंपनी का पहला टीवी भी है। ये स्टोरेज कपैसिटी में OnePlus TV Q1 और मोटोरोला के स्मार्ट टीवी के मुकाबले दोगुना है। टीवी में 12nm Amlogic T972 64-bit प्रोसेसर मिलेगा। कंपनी का कहना है कि इस प्रोसेसर के चलते टीवी का परफॉर्मेंस 63 प्रतिशत बेहतर होगा। वहीं, 55 प्रतिशत क ये बिजली सेविंग करेगा।
श्याओमी का ये टीवी 43-इंच, 55-इंच और 65-इंच शामिल हैं। इसमें एल्युमीनियम अलॉय फ्रेम, 3डी कार्बन फाइबर बैक और एल्युमीनियम बेस दिया है। कंपनी ने इस में पैचवॉल टेक्नॉलजी और XiaoAI बिल्ट-इन सॉफ्टवेयर दिया है। इसके सभी मॉडल की कीमत का खुलासा लॉन्चिंग के साथ होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today ]]>