गैजेट डेस्क. एपल गुरुवार को अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 13 को ऑफिशियल रोल आउट करेगी। कई हफ्तों की टेस्टिंग के बाद कंपनी आज इसे यूजर्स के लिए जारी करने जा रही है। आज रात से आईओएस 13 सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा, हालांकि फिलहाल चुनिंदा आईफोन और आईपैड डिवाइस ही इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। कंपनी 30 सितंबर को आईओएस 13.1 अपडेट भी जारी करेगी, जिसमें शार्टकट ऑटोमेशन समेत कई सारे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे।
- आईफोन XS
- आईफोन XS मैक्स
- आईफोन XR
- आईफोन X
- आईफोन 8
- आईफोन 8 प्लस
- आईफोन 7
- आईफोन 7 प्लस
- आईफोन 6s
- आईफोन 6s प्लस
- आईफोन SE
- आईपॉड टच (7th जनरेशन)
- आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स में यह प्री-इंस्टॉल मिलेगा
- नए आईओएस 13 को कड़ी टेस्टिंग के बाद यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है। इसमें डार्क मोड, तेज परफॉर्मेंस, तेज फेस आईडी, एडवांस्ड इमेज एडिटिंग फीचर्स के साथ एपल आर्केड गेमिंग का सपोर्ट भी मिलेगा।
- इसमें डार्क मोड के अलावा इसमें एपल ऐप में भी कही सारे अपडेट देखने को मिलेंगे। साथ ही फोटो ऐप में डार्क मोड स्टाइल में मेमोरीज देखने का बेहतरीन अनुभव मिलेगा।
- कंपनी मेल, मैसेज, साफारी, फोटो, फाइल्स, हेल्थ, ऐप स्टोर, म्यूजिक, रिमाइंडर और नोट ऐप में भी कई सारे महत्वपूर्ण अपडेट मिलेंगे, जो इसके फंक्शनैलिटी और डिजाइन में देखने को मिलेंगे। फोटो ऐप में भी कई सारे नए टूल देखने को मिलेंगे।
- नए आईओएस 13 में कंपनी ने ढेर सारे अपडेट किए हैं जिसकी वजह से यह पहले से तेज परफॉर्मेंस देगा। यह ऐप को तेजी से ओपन करेगा, ऐप डाउनलोड्स और अपडेट छोटे साइड में मिलेंगे, फेस आईडी भी तेजी से काम करेगा।
- नए आईओएस का सबसे खास फीचर यहा है कि इसकी मदद से एक आईफोन से दो एयरपॉड कनेक्ट किए जा सकेंगे।
- इसमें न्यू इमोजी, स्वाइप एंड टाइप एबिलिटी, ऑल न्यू कार प्ले, बेहतरीन ऑग्मेंटेड रियलिटी एक्सपीरियंस के लिए एआर किट 3 जिससे ऐप डेवलपर्स को काफी सहायता मिलेगी।