गैजेट डेस्क. गुजरात के एक महिला प्रोफेसर डॉ.निकिशा जरीवाला ने खास मॉडल तैयार किया है।इसकी मदद से दृष्टिबाधित छात्र भी सामान्य छात्र की तरह शिक्षा प्राप्तकर सकेंगे। प्रोफेसर के मुताबिक, यह मॉडलहिंदी, अंग्रेजी और गुजराती भाषा को ब्रेल लिपिमें बदल देताहै, जिसके बाद ऐसे छात्रइसे आसानी से पढ़ लेते हैं।निकिशा ने बताया कि इस तकनीक को विकसित करने के लिए उन्हें खुद भी ब्रेल लिपिसीखी।
निकिशा के मुताबिक यह मॉडल चार तरह से काम करेगा।पहला ये प्लेन मल्टी लिंगुअल टेक्स्ट को ब्रेल लिपिमें बदल देता है।मल्टीलिंगुअल टेक्स्ट में तीन भाषाएं हिंदी, अंग्रेजी और गुजरातीशामिल हैं। दूसरा ये गणित केटेक्स्ट, फॉर्मूले औरइक्वेशन को भी ब्रेल में कन्वर्टकरता है।तीसरा यह ड्राइंग को ब्रेल में ट्रांसलेट करता हैऔर चौथा यह टेक्स्ट को स्पीच में कन्वर्ट करता हैताकि छात्र उसे ब्रेल में पढ़ने के साथ उसका ऑडियो भी सुन सके।
निकीशा के मुताबिक इंटरनेट पर ऐसे कई डॉक्यूमेंट्स हैं, जिन्हें दृष्टिबाधित छात्र पढ़ नहीं पाते। इस नई तकनीक की मदद से वह इन्हें भी सामान्य छात्रों की तरह आसानी से पढ़े सकेंगे। इस तकनीक के बारे में दिव्यांग छात्र जील रठौर का कहना है कि पहले हमारी टीचर हमें अखबार पढ़ के सुनाती थी, लेकिन इस तकनीक के इस्तेमाल से अब हम उन्हें अखबार पढ़कर सुनाते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today ]]>