गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने हाल ही में पॉपुलर स्मार्टफोन रियलमी XT को लॉन्च किया। यह देश का पहला फोन है जिसमें 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप है। इसी के साथ कंपनी ने गेमिंग लवर्स के लिए रियलमी XT के स्पेशल एडिशन 730G को लॉन्च करने की भी घोषणा भी की। इसे दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा। फोन में हैवी गेम्स को खेलें जा सके इसके लिए फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया जाएगा। फिलहाल इसकी कीमत और लॉन्चिंग डेट के बारे में पुष्टि नहीं की गई है। कंपनी ने इसकी कई सारे स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया है, जो रियलमी XT के जैसे ही है।
रियलमी XT 730G में हाईपरबोला 3D ग्लास डिजाइन मिलेगा साथ ही इसमें रियलमी XT की तरह ही सुपर एमोलेड डिस्प्ले और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
हैवी गेम्स के लिए फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 जी प्रोसेसर मिलेगा। फोन में 4000 एमएएच बैटरी होगी जो 30 वॉट VOOC फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करेगा जो रियलमी XT से 10 वॉट ज्यादा है।
हैवी गेम्स के लिए फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 जी प्रोसेसर मिलेगा। फोन में 4000 एमएएच बैटरी होगी जो 30 वॉट VOOC फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करेगा जो रियलमी XT से 10 वॉट ज्यादा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, XT 730G में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड इस फोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस, 1080×2340 रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलेगा। यह पर्पल और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
वैरिएंट कीमत 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज 15,999 रुपए 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज 16,999 रुपए 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज 18,999 रुपए डिस्प्ले साइज 6.4 इंच डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, सुपर एमोलेड, 1080×2340 पिक्सल रेजोल्यूशन, वॉटरड्रॉप नॉच, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन ओएस एंड्रॉयड 9 पाई विद कलरओएस 6 प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 रैम 4 जीबी/ 6 जीबी/ 8 जीबी स्टोरेज 64 जीबी/ 128 जीबी रियर कैमरा 64MP(सैमसंम ISOCELL ब्राइट GW1 सेंसर)+8MP(वाइड रेंज)+2MP(मैक्रो)+2MP(डेप्थ) फ्रंट कैमरा 16MP कनेक्टिविटी यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक बैटरी 4000 एमएएच विद 20W VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट डायमेंशन 158.7×75.16×8.55 एमएम वजन 183 ग्राम