यूटिलिटी डेस्क. एयरटेल ने हाल ही में अपनी Airtel Xstream Fiber सर्विस को पेश किया था। वहीं, अब कंपनी ने 1Gbps हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस को भी उपलब्ध करा दिया है। यह जियोफाइबर को टक्कर दे सकती है। एयरटेल ने जियो फाइबर के कर्मशियललॉन्च से पहले अपने स्मार्ट सेट-टॉप बॉक्स को लॉन्च कर दिया था। आइए जानते हैं एयरटेल इसमें क्या कुछ ऑफर कर रहा है।
पिछले हफ्ते लॉन्च हुए जियो फाइबर के 3,999 रुपएवाले प्लान में यूजर्स को 1Gbps की इंटरनेट स्पीड दी जा रही है। जियो के इस ऑफर को एयरटेल ने अपने इस नए ऑफर से पीछे छोड़ने की तैयारी में है और वह यूजर्स को 3,999 रुपये का 1Gbps स्पीड वाला प्लान ऑफर कर रहा है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 3.3TB डेटा मिलेगा।
एयरटेल Xstream फाइबर यूजर्स को इस प्लान में देशभर में करने के लिए फ्री लैडलाइन कॉलिंग के साथ अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी ऐप्स का एक्सेस भी दे रहा है।
- ओटीटी प्लैटफॉर्म्स के अलावा Xstream यूजर्स को सैटेलाइट चैनल, लाइव टीवी, हिंदी और अंग्रेजी फिल्मों के साथ क्षेत्रीय भाषाओं वाले कॉन्टेंट भी ऑफर किए जा रहे हैं। इसके साथ ही इसमें AirtelThanks में मिलने वाले बेनिफिट्स भी ऑफर किए जा रहे हैं।
- इसी तरह का प्लान Jio Fiber में भी है, जिसमें यूजर्स को 3,999 रुपए में 1Gbps स्पीड पर इंटरनेट मिलता है। अगर बात करें एयरटेल के एक्सट्रीम फाइबर प्लान की तो 3,999 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लैंडलाइन फ्री कॉल्स मिलेंगी।
इस सर्विस में ऑनलाइन फिल्म से लेकर टीवी शो का भी लुत्फ उठाया जा सकेगा। इसके साथ ग्राहकों को इसमें ZEE5, Hooq, Hoi Choi, Eros Now, HungamaPlay, ShemarooMe, Ultra और Curiosity Stream की ओर से 10,000 फिल्म और शो भी मिलेंगे।
फिलहालएयरटेल एक्सट्रीम सुविधादिल्ली, गुरुग्राम, फरीदबाद, नोएडा, गाजियाबाद, मुंबई, पुणे, बैंगलोर, हैदराबाद, चेन्नई, चंडीगढ़, कोलकाता, इंदौर, जयपुर और अहमदाबाद में मिलेगी।आने वाले समय में इसे और भी जगह लॉन्च किए जाने की योजना है।