गैजेट डेस्क. एपल 10 सितंबर को अपना लेटेस्ट आईफोन 11 लॉन्च करने वाली है। इस फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और फोटो लगातार लीक हो रहे हैं। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले इस फोन का क्लोन चीनी बाजार में आ चुका है। पॉपुलर यूट्यूबर ‘Everything Apple Pro’ ने इसकी अनबॉक्सिंग का वीडियो अपने चैनल पर अपलोड किया है। देखने में ये हूबहू आईफोन 11 के जैसा नजर आ रहा है। इस क्लोन फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन कैसे हैं, आप भी जानिए।
आईफोन 11 प्रो क्लोन की अनबॉक्सिंग
क्लोन फोन को जिस बॉक्स में दिया जा रहा है, उसके ऊपर आईफोन की नई थीम वाला वॉलपेपर लगा है। बॉक्स के दोनों तरफ सिल्वर कलर वाला एपल का लोगो दिया है। बॉक्स के अंदर यूजर मैनुअल, रोज गोल्ड कलर वाला आईफोन 11 प्रो हैंडसेट, एपल ईयरपॉड्स और चार्जर दिया है। फोन के पीछे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया है, जैसा किइस बार आईफोन 11 में मिलने वाला है। एपल का लोगो और बैकसाइड में ग्लो फिनिश दिया है। फोन के राइट साइड में लॉक/अनलॉक बटन, लेफ्ट साइड में वॉल्यूम और फोन रिंगर साइलेंट बटन दिया है।
आईफोन 11 प्रो क्लोन का सॉफ्टवेयर
आईफोन 11 में एपल अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 13देने वाली है।क्लोन में iOS 12 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। बॉक्स पर 512GB स्टोरेज लिखा है, लेकिन इसमें 256GB स्टोरेज ही दिया है। फोन के ग्राफिक्स काफी कुछ आईफोन की तरह हैं। हालांकि, इसमें डार्क मोड, 3D टच और डार्क मोड जैसे फीचर्स नहीं दिए हैं। सेफ्टी के लिए फेस अनलॉक फीचर दिया है, लेकिन ये काम ही नहीं करता। यानी फेस रिकग्निशन होने के बाद भी फोन अनलॉक नहीं होता। इमरजेंसी SOS पूरी तरह फेक है, यानी ये भी काम नहीं करता।
आईफोन 11 प्रो क्लोन की कीमत
चीनी बाजार में आईफोन 11 प्रो क्लोन की कीमत महज 100 डॉलर (लगभग 7000 हजार रुपए) है। यानी इस कीमत में आपको आईफोन 11 के जैसा दिखने वाला फोन मिल जाएगा। हालांकि, जब बात परफॉर्मेंस की होगी, तब आपको इस क्लोन से निराशा हाथ लगेगी। जुलाई 2019 में ‘Unbox Therapy’ यूट्यूब चैनल पर आईफोन 11 के क्लोन का वीडियो सामने आया था। हालांकि, उसका डिजाइन लेटेस्ट आईफोन 11 से पूरी तरह अलग था।
इस बार ऐसा होगा आईफोन 11
- आईफोन 11 में 5.8-इंच का फुल-व्यू डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 14+12+12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें एक रेग्युलर लेंस, दूसरा पोर्ट्रेट लेंस और तीसरा वाइड एंगल लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 10 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा।
- इसमें एपल का A12 बायोनिक हेक्सा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। फोन में 512जीबी का स्टोरेज मिलेगा। फोन iOS 13 के साथ आएगा। आईफोन XS, आईफोन XS मैक्स में भी अपडेट ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।
- फोन पर ओलियोफोबिक कोटिंग मिलेगी। यानी आईफोन 11 में बेहतर ग्रिप देने के लिए बैकसाइड में चमक कम रखी गई है। आईफोन 11 पूरी तरह वाटरप्रूफ होगा।
- फोन में 4000mAh की बैटरी होगी, जो वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसमें डुअल सिम सेट होगा। एक नैनो और दूसरी ई-सिम रहेगी, जो कैरियर से डायरेक्ट लोडेड रहेगी।