ओप्पो रेनो 2Z की बिक्री आज से, वोडा-आइडिया के ग्राहकों को मिलेगा 3750 रु. का कैशबैक

Uncategorized

गैजेट डेस्क. हाल ही में रेनो सीरीज में लॉन्च हुए ओप्पो रेनो 2Z की बिक्री आज से शुरू हो रही है। 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 29,990 रुपए है। इसे अमेजन और फ्लिपकार्ट के अलावा ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीजा जा सकेगा। फोन में क्वाडरियर कैमरा सेटअप है, जिसमें सोनी IMX586 सेंसर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। कंपनी ने पिछले हफ्ते ही नई ओप्पो रेनो सीरीज मेंरेनो 2Z के क साथ रेनो 2, रेनो 2F स्मार्टफोनभी लॉन्च किए थे।

a
    • कंपनी ने इसे 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है।
    • इसकी कीमत 29,990 रुपए है। इसे अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
    • यह ल्यूमिनस ब्लैक, पोलर लाइट और स्काई व्हाइट कलर में उपलब्ध है।
    • इसे कंपनी के ऑफलाइट स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा।
    • लॉन्चिंग ऑफर के तहत ग्राहकों को जीरो डाउनपेमेंट पर बजाज फिनसर्व ईएमआई की सुविधा मिल रही है।
    • HDFC बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड ईएमआई ट्राजेक्शन करने पर 5% का कैशबैक दिया जा रहा है।
    • जियो के ग्राहकों को 198 और 299 रुपए के रिचार्ज पर डबल डेटा बेनिफिट दिया जा रहा है।
    • वोडा-आइडिया के ग्राहकों को 3750 रुपए का कैशबैक और 250 जीबी का एडिशनल डेटा मिलेगा।
    • एयरटेल के ग्राहकों को 249 के रिचार्ज पर डबल डेटा मिलेगा।
    • HDFC बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड से एडिशनल 3000 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट और 10% डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  1. डिस्प्ले साइज6.53 इंच
    डिस्प्ले टाइप1080×2340 पिक्सल रेजोल्यूशन, एमोलेड डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन
    ओएसएंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसरमीडियाटेक हीलियो पी90
    रैम8 जीबी
    स्टोरेज256 जीबी
    रियर कैमरा48MP(सोनी IMX586)+8MP(119 डिग्री)+ 2MP (मोनोक्रोम) +2MP
    फ्रंट कैमरा16MP (पॉप-अप कैमरा)
    बैटरी4000 एमएएच
    सेंसरफिंगरप्रिंट(अंडर डिस्प्ले, ओप्टिकल), एक्सीरेलोमीटर, जायरो, प्रॉक्सिमिटी, कंपास

    ओप्पो रेनो के ऑफिशियल पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Oppo Reno 2Z Goes on Sale in India via Amazon, Flipkart know features Price Launching Offers and Specifications
      ]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *