फेस्टिव सीजन की शुरुआत से पहले ही ई-कॉमर्स वेबसाइट्स अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर सेल शुरू होने वाली है. इस सेल में कंपनियां कई सारे उत्पादों पर भारी भरकम डिस्काउंट देंगी.
नई दिल्लीः फेस्टिव सीजन की शुरुआत से पहले ही ई-कॉमर्स वेबसाइट्स अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर सेल शुरू होने वाली है. इस सेल में कंपनियां कई सारे उत्पादों पर भारी भरकम डिस्काउंट देंगी. इसके साथ ही नो कॉस्ट ईएमआई और बैंकों की तरफ से कैशबैक का भी लाभ मिलेगा.
इनको मिलेंगी खास सुविधाएं
अमेजन जहां Great Indian Festival Offers सेल लाएगी, वहीं फ्लिपकार्ट the Big Billion Days sale लेकर आ रही है. कस्टमर्स के लिए ऑनलाइन शॉपिंग का शानदार एक्सपीरियंस होने वाला है. अमेजन प्राइम और फ्लिपकार्ट के प्लस मेंबर्स को खास सुविधा मिलने वाली है. अगर आप अमेजन प्राइम मेंबर हैं या फ्लिपकार्ट के प्लस मेंबर्स हैं तो आपको सेल में पहले एंट्री मिलेगी और कई फायदे मिलेंगे. अमेजन में आपको डेली शॉपिंग रिवॉर्ड्स मिलेंगे.
इन बैंकों से किया है टाईअप
अमेजन सेल में ग्राहकों को HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलने जा रहा है. वहीं, फ्लिपकार्ट SBI, ICICI, HDFC जैसे बैंकों के साथ मिलकर नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा देगी. इतना ही नहीं पेटीएम का इस्तेमाल करने पर भी एश्योर्ड कैशबैक मिलेगा. फ्लिपकार्ट पर फैशन के कपड़ों पर भी 60 से 80 फीसदी तक डिस्काउंट का ऑफर है.
एक्सचेंज ऑफर में 13500 रुपये का फायदा
आप हर रोज 500 रुपये तक बचा सकते हैं. सेल में कुछ प्रोडक्ट भी ऑनलाइन लॉन्च हो सकते हैं. सेल में खास तौर पर मोबाइल फोन पर स्पेशल ऑफर मिलेंगे. अमेजन के इस सेल में एक्सचेंज ऑफर के तहत 13500 रुपये तक का फायदा होगा. फ्लिपकार्ट सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स और अक्सेसरीज पर 80 फीसदी तक छूट मिलेगी. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर्स और हर दिन नई डील्स मिलेंगी. वहीं, अमेजन ने इस पर 70 फीसदी तक की छूट देने का वादा किया है.
फ्लिपकार्ट पर सेल के दौरान हर दिन सुबह 8 बजे, शाम 4 बजे और रात 12 बजे Crazy Deals का आयोजन होगा, जहां टॉप ब्रैंड्स, मोबाइल और टीवी पर अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा.