गैजेट डेस्क. इंस्टेंट मैसेजिंग साइट वॉट्सऐप नए सेल्फ डिलीट मैसेज पर काम कर रही है। इस फीचर की मदद से यूजर तय कर सकेगा कि वॉट्सऐप मैसेज हिस्ट्री में कितने समय तक सुरक्षित रहे। यूजर द्वारा तय किए गए समय के बाद मैसेज ऑटोमैटिक डिलीट हो जाएगा। हाल ही में कंपनी ने नए एंड्रॉयड बीटा अपडेट रिलीज किया, जिसमें सामने आया कि कंपनी ने दोबारा इस फीचर पर काम कर रही है। पहली इसे फीचर को डिसअपीयरिंग मैसेज नाम दिया गया था, जबकि लेटेस्ट बीटा अपडेट में इसे डिलीट मैसेज नाम दिया गया है। यह डार्क मोड में भी काम करेगा। फिलहाल इस नए फीचर पर काम किया है।
एक घंटा से लेकर एक साल तक के ऑप्शन मिलेंगे
- वॉट्सऐप के इस नए बीटा वर्जन का नंबर 2.19.348 है। इसे गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के अलावा एपीके मिरर से डाउनलोड किया जा सकता है।
- इस अपडेट में डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर, डिलीट मैसेज नाम से दिखाई देगा। यह कॉन्टैक्ट इंफो और ग्रुप सेटिंग में दिखाई देगा।
- फीचर की मदद से यूजर खुद तय कर सकेंगे कि मैसेज कितने समय तक दिखाई दे। इसमें एक घंटा, एक दिन, एक सप्ताह, एक महीना और एक साल तक का ऑप्शन मिलेगा।
- हालांकि स्टेबल वर्जन में आने पर इसमे बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। यह डार्क मोड में भी काम करेगा, जिसपर फिलहाल काम किया जा रहा है।