every-little-email-of-yours-is-taking-earth-destruction/

आपके ‘Thank You’ से हो रहा धरती का विनाश! विश्वास न हो तो ये आंकड़े देखिए

Life WORLD-NEWS
आपके Thank You से हो रहा धरती का विनाश! विश्वास न हो तो ये आंकड़े देखिए

अगर आप भी हर दफ्तर में हर ईमेल के बाद ‘थैंक यू ईमेल’ भेजते हैं तो अब आपको ये बंद कर देना चाहिए.

गर आप भी हर दफ्तर में हर ईमेल के बाद ‘थैंक यू ईमेल’ भेजते हैं तो अब आपको ये बंद कर देना चाहिए. क्योंकि आपका ये ‘थैंक यू ईमेल’ धरती के लिए बहुत नुकसान दायक है. क्या मानव को चाँद पर जाने से कोई लाभ हुआ है या फिर यह केवल एक पब्लिसिटी स्टंट था?

आपका हर छोटा ईमेल धरती को विनाश की तरफ एक कदम और नजदीक ले जा रहा है. आपके इनबाक्स में हजारों ऐसे ईमेल दिख जाएंगे जिन्हें आप खोल कर भी नहीं देखते या सिर्फ नोटिफिकेशन में ही देख लेते हैं कि वो आपके काम का है या नहीं. शिष्टाचार के तौर पर कई बार ईमेल पर सिर्फ ‘थैंक यू’ या ‘वेलकम’ का ईमेल करना आम बात है.  5000mah battery mobile under 7000

इस तरह के ईमेल करते हुए आपने सोचा भी नही होगा की आपका ये ईमेल पृथ्वी को विनाश की तरफ ले जा रहा है. इस एक ईमेल से शायद आपकी जीवन में कोई असर न पड़े लेकिन पृथ्वी पर इसका गहरा असर पढ़ता है. आपके हर ईमेल से कार्बन उत्सर्जन होता है जो पृथ्वी पर ग्लोबल वार्मिंग को बढ़ाता है.  स्‍मार्टफोन पर पोर्न देखने में भारतीय नंबर-1, वैश्विक स्‍तर पर 4 में से 3 लोग मोबाइल पर देखते हैं पोर्न

यह भी देखें:-

ब्रिटेन की एक एनर्जी कंपनी के रिसर्च का दावा है कि ब्रिटेन में हर दिन करीब 6 करोड़ 40 लाख ऐसे ईमेल किए जाते हैं जिनकी जरुरत नही होती. इनमें सबसे आम होते हैं थैंक यू ईमेल. इन ईमेल की वजह से हर साल 16,433 टन कार्बन रिलीज होता है. आप इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि साल भर में मुंबई से दिल्ली की 81,152 फ्लाइट से जितना कार्बन रिलीज होता है, 3,334 डीजल गाडियों से जितना कार्बन वातावरण में जाता है. उतना सिर्फ ब्रिटेन में साल भर के अनावश्यक ईमेल से होता है.  Iran Offers $80 Million Bounty On Trump For General’s Killing: Report

आम तौर पर इस्तेमाल होने वाले ईमेल जो ब्रिटेन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होते हैं. 

Thank you
Thanks
Have a good weekend
Received
Appreciated
Have a good evening
Did you get/see this?
Cheers
You too
Lol अपने चेहरे को कम उम्र का कैसे बनाये रखें? How to keep your face young?

आप भी दिन भर इस तरह के इमेल करते होगें, या आपके पास इस तरह के ईमेल आते होगें लेकिन सवाल ये है कि क्या वाकई इस तरह के ईमेल की जरुरत नहीं है? या अगर कोई आपको ईमेल पर इस तरह के मैसेज न करे तो क्या आपके काम में फर्क पड़ेगा या आपको बुरा लगेगा. कई लोगों का मानना है कि इस तरह के छोटे-छोटे ईमेल करने से उनके बॉस, क्लाइंट खुश होते हैं. काजोल ने अपना त्वचा का रंग कैसे बदला, क्या ये सबके लिए मुमकिन है?

लेकिन क्या ये ईमेल पर्यावरण से ज्यादा जरुरी है? इस सवाल का जवाब भी इसी रिपोर्ट में है. 71% लोगों का कहना है कि उन्हें ‘THANK YOU’ ईमेल न मिलने से कोई परेशानी नहीं है वहीं 87% लोग मानते हैं कि उन्हे खुशी होगी अगर इस तरह से ईमेल ट्रैफिक कम करके वो पर्यावरण को बचा सकेंगे. सांप-सीढ़ी के खेल का आविष्कार किसने किया?

ये स्टडी सिर्फ ब्रिटेन में की गई है जिसकी जनसंख्या सिर्फ 6-7 करोड़ है. जिसमें से 4.51 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं और सिर्फ ब्रिटेन में अगर इन गैरजरूरी ईमेल से हर साल 16,433 टन कार्बन उत्सर्जन होता है, तो जरा सोचिए दुनिया भर में जहां 340 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं कितना कार्बन हवा में रिलीज कर रहे हैं. आपके फोन से अनजान नंबर पर मेसेज भेज रहा Google, जानें वजह

दुनिया भर में अभी ये आंकड़ा तो नही आया है लेकिन ब्रिटेन का ये आकड़ा हमें सचेत करने के लिए काफी है. और ये बताने के लिए काफी है कि ये छोटे-छोटे ईमेल पृथ्वी पर बड़ा बोझ बनते जा रहे हैं. तो आगे से ‘THINK BEFORE YOU THANK’ USB CONDOM के बारे में जानते हैं क्या? कैसे होगा इसका इस्तेमाल?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *