गैजेट डेस्क. आईआईटी गुवाहाटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर बेस्ड चैटबॉट ‘ALBELA’ तैयार कर रहा है।संस्थान का कहना है कि यह एआई चैटबॉट फर्स्ट ईयर केइलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग(ईईई) स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को न सिर्फपढ़ाएगा बल्कि उनके विषय संबंधित डाउट्स क्लीयर करेगा और उनके पूछे गए सवालों के सही जवाब देगा।
ईईई डिपार्टमेंट के प्रोफेसर प्रवीण कुमार का कहना है कि यह चैटबॉट डिपार्टमेंट के लगभग 850 छात्रों के काम आएगा। इसे बनाने में पिछले सात महीने से साथ रिसर्च स्कॉलर की टीम लगातार मेहनत कर रही है। इसका ट्रायल करने से पहले या इसे संस्था के लिए उपयोग में लाने से पहले, हमने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में आईबीएम से मदद ली है।
प्रवीण कुमार के मुताबिक इसे इस तरह से डिजाइन किया जा रहा कि स्टूडेंट्स द्वारा पूछे गए विषय संबंधित सवालों के सही और सटीक जवाब देगा। इसके अलावा यह उन्हें ट्यूटोरियल शेड्यूल और एग्जामिनेशन से संबंधित हर तरह की जानकारी उपलब्ध कराएगा। यह टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दोनों विषयो के डाउट्स क्लीयर करेगा साथ ही उन्हें टेक्स्टबुक, रिफरेंस बुक और नोट्स जैसे जानकारी भी देगा।
टीम का कहना है कि यह चैटबॉट क्वेश्चन पेपर भी तैयार करेगा। भविष्य में इसमें और भी टॉप सर्विस जोड़ी जाएगी जिसके जरिए स्टूडेंट्स अटेंडेंस, मार्क्स और कई सारे डॉक्यूमेंट्स में से किसी खास इंफॉर्मेशन को ढूंढने जैसी सुविधा भी मिलेगी।