कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क लगाना जरूरी है। ऐसे में मोबाइल यूजर्स को मास्क लगाकर फेस आईडी का प्रयोग करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यूजर्स की इसी परेशानी को Apple ने दूर कर दिया है।
Apple ने iOS 13.5 अपडेट जारी कर दिया है। इसके बाद iPhone यूजर्स मास्क लगाकर फेस आईडी का आसानी से प्रयोग कर सकते हैं। Apple के सीईओ टिम कुक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर iOS 13.5 के अपडेट की जानकारी दी है।
नए अपडेट के बाद फेस आईडी आपके मास्क को डिटेक्ट कर देगा। इसके बाद जैसे मास्क डिटेक्ट होगा, आईफोन में स्वाइपअप का ऑप्शन आएगा। इसे स्वाइपअप करके पासवर्ड डालकर फोन को अनलॉक किया जा सकता है।
नए अपडेट में एक्सपोजर नोटिफिकेशन API भी दिया गया है। iphone X में सबसे पहले फेस आईडी फीचर लांच किया गया था। इसके बाद iphone X से लेकर iPhone 11 सीरीज तक के हर फोन के यूजर डेप्थ कैमरे की सहायता से यूजर के फेशियल डेटा का प्रयोग कर फोन को अनलॉक करते हैं। क्या है API नोटिफिकेशन : iOS 13.5 में Apple और गूगल द्वारा साथ तैयार किया गया एक्सपोजर नोटिफिकेशन API भी है। एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स एक्सपोजर नोटिफिकेशन एपीआई तकनीक के जरिए आसानी से कोरोना संक्रमितों की पहचान कर सकेंगे। पब्लिक हेल्थ अथॉरिटीज द्वारा बनाया गया ऐप यूज कर सकते हैं, जो COVID-19 पॉजिटिव यूजर के संपर्क में आने पर नोटिफिकेशन भेजता है।