MarQ टर्बोस्ट्रीम टीवी स्ट्रीमिंग स्टीक लॉन्च; कीमत 3499 रु., साथ मिलेगा वॉयस कंट्रोल्ड रिमोट

Uncategorized

गैजेट डेस्क. फ्लिपकार्ट के इन-हाउस ब्रांड MarQ ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपनी टीवी स्ट्रीमिंग स्टीक MarQ टर्बोस्ट्रीम को लॉन्च किया। एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड यह स्टीक 60 फ्रेम्स प्रति सेकंड पर फुल एचडी रेजोल्यूशन सपोर्ट करता है। इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज मिलेगा। इस डिवाइस की कीमत 3499 रुपए है। यह फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

    • टर्बोस्ट्रीम स्ट्रीमिंग स्टीक डोल्बी डिजिटल ऑडियो समेत 2.4 और 5 गीगाहर्ट्ज वाई-फाई सपोर्ट मिलता है। स्टीक के साथ गूगल असिस्टेंट और वॉयस कंट्रोल्ड फीचर्स से लैस रिमोट मिलेगा।
    • स्टीक में इन-बिल्ट क्रोमकास्ट की सुविधा भी मिलेगी, यानी यूजर अपने स्मार्टफोन स्क्रीन को टीवी में देख सकेंगे।
    • इसके रिमोट में नेटफ्लिक्स और यूट्यूब पर जाने के लिए शॉर्टकट बटन मिलेंगे। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ 4.0 कनेक्टिविटी और गूगल प्ले स्टोर सपोर्ट भी मिलेगा।
    • स्ट्रीमिंग डिवाइस में माली 450 जीपीयू से लैस क्वाड-कोर प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा इसमें नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, जी5, स्पॉटिफाई, इरोज़ नाउ जैसे स्ट्रीमिंग ऐप को भी सपोर्ट मिलेगा।
    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Flipkart launches MarQ TurboStream TV streaming stick, priced at 3499 rupees
      Flipkart launches MarQ TurboStream TV streaming stick, priced at 3499 rupees
      Flipkart launches MarQ TurboStream TV streaming stick, priced at 3499 rupees
      ]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *