Mi A3 को खरीदने अब फ्लैश सेल की जरूरत नहीं, कंपनी ने शुरू की ओपन सेल

Uncategorized

गैजेट डेस्क. श्याओमी के लेटेस्ट मिड बजट स्मार्टफोन Mi A3 को अब कभी भी खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इसकी फ्लैश सेल खत्म करके इसे ओपन सेल शुरू कर दी है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Mi.com और Amazon.in से खरीद सकते हैं। फोन की शुरुआती कीमत 12,999 रुपए है। यह एंड्रॉयड वन पर बेस्ड है। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ ट्रिपल रियर कैमरा, 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

  1. डिस्प्ले साइज6.08 इंच
    डिस्प्ले टाइपएचडी प्लस (720×1560 पिक्सल) एमोलेड वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन
    ओएस एंड्रॉयड 9 पाई
    ओएसएंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसरऑक्टा-कोर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 655, एड्रिनो 610 जीपीयू
    रैम4 जीबी / 6जीबी
    स्टोरेज64 जीबी / 128 जीबी
    एक्स्पेंडेबल मेमोरी256 जीबी (माइक्रो एसडी)
    रियर कैमरा48+8+2 मेगापिक्सल (ट्रिपल कैमरा सेटअप)
    फ्रंट कैमरा32 मेगापिक्सल
    कनेक्टिविटी4G VoLTE, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक
    सिक्योरिटीइन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
    बैटरी4030 एमएएच, 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
    डायमेंशन153.48×71.85×8.5 एमएम
    • एमआई A3 में 6.08 इंच का एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले मिलता है, जिसमें सुपर एमोलेड पैनल दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलगा।
    • फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें सोनी IMX586 सेंसर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 118 डिग्री वाइड एंगल वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और डेप्श सेंसिंग के लिए 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
    • एमआई A3 के ब्लू कलर वैरिएंट के बैक पैनल पर नया हेलिक्सवेव पैटर्न देखने को मिलेगा। फोन तीन कलर ऑप्शन- नॉट जस्ट ब्लू, मोर देन व्हाइटऔर काइन्ड ऑफ ग्रे में उपलब्ध है। यह A2 से पतला भी है, यानी A3 में बेहतर पकड़ मिलती है।
    • लॉन्चिंग इवेंट में श्याओमी इंडिया के एमडी मनु जैन ने बाताया कि भारत में श्याओमी के दो हजार से ज्यादा स्टोर्स हो चुके हैं। इसे एमआई ए2 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है।
    • एमआई ‘ए’ सीरीज के दो फोन ए1 और ए2 पहले से भारतीय बाजार में मौजूद है। ए3 की लॉन्चिंग के साथ कंपनी ने ‘ए’ सीरीज के पोर्टफोलियो को बढ़ाया है।
    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Mi A3 Goes on Open Sale in India via Amazon and Mi
      ]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *