गैजेट डेस्क. बीजिंग में हुए श्याओमी के प्रोडक्ट प्रेजेंटेशन इवेंट में कंपनी ने एमआई सीसी 9 प्रो स्मार्टफोन के साथ अपनी लेटेस्ट टीवी 5 सीरीज भी लॉन्च की। इसमें दो मॉडल एमआई टीवी 5 और एमआई टीवी 5 प्रो शामिल है। दोनों टीवी 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच के तीन स्क्रीन साइज ऑप्शन में उपलब्ध है। दोनों मॉडल के ज्यादातर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एक समान है। लेकिन प्रो वैरिएंट की तुलना में एमआई टीवी 5 में क्वाटम डॉट स्क्रीन, एमईएमसी मोशन स्मूदिंग टेक्नोलॉजी और एचडीआर 10+ सपोर्ट नहीं मिलता।
- दोनों मॉडल में तीन स्क्रीन साइज ऑप्शन उपलब्ध है। चीन में एमआई टीवी 5 प्रो के 55 इंच मॉडल की कीमत 37200 रुपए, 65 इंच मॉडल की कीमत 50300 रुपए और 75 इंच मॉडल की कीमत 100500 रुपए है।
- एमआई टीवी 5 के 55 इंच मॉडल की कीमत 30200 रुपए, 65 इंच मॉडल की कीमत 40200 रुपए और 75 इंच मॉडल की कीमत 80400 रुपए है।
- चीन में दोनों मॉडल की बिक्री 11 नवंबर से शुरू होगी। इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। फिलहाल कंपनी ने भारत समेत अन्य बाजार में लॉन्चिंग को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है।
- डिजाइन के मामले में दोनों मॉडल्स एक समान है। दोनों में एल्यूमीनियम फ्रेम और स्क्रूलेस डिजाइन देखने को मिलेगा।
- दोनों मॉडल्स की मोटाई सिर्फ 5.9 एमएम है। टीवी 4 सीरीज की तुलना में नई एमआई टीवी 5 सीरीज 47% पतली है। नए मॉडल में सिर्फ 1.8 एमएम के बेजल्स है।
- एमआई टीवी 5 प्रो में 4K रेजोल्यूशन (3840×2160 पिक्सल) का ओएलईडी क्वांटम डॉट स्क्रीन है, इसमें एचडीआर 10+ और एमईएमसी टेक्नोलॉजी सपोर्ट मिलता है।
- एमआई टीवी 5 में 4K रेजोल्यूशन (3840×2160 पिक्सल) का डिस्प्ले मिलेगा। इसमें एचडीआर 10+ और एमईएमसी सपोर्ट नहीं मिलता।
- दोनों मॉडल्स में एमलॉजिक T972 प्रोसेसर, पैचवॉल यूजर इंटरफेस, 8K वीडियो प्लेबैक सपोर्ट मिलता है।
- कनेक्टिविटी के लिए दोनों में वाई-पाई 802.11, तीन एचडीएमआई पोर्ट्स, दो यूएसबी पोर्ट, एबी इनपुट, ब्लूटूथ 4.2, चार माइक्रोफोन्स, दो 8 वॉट फोर यूनिट स्पीकर्स और श्याओमी वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट मिलता है।
- एमआई टीवी 5 में 3 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज मिलेगा जबकि एमआई टीवी 5 प्रो में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलेगा।