namste is best for corona

नमस्ते शुरू किया नेतान्याहू ने

Ezeonsoft Tech News
अब इज़राइल में नमस्ते शुरू किया नेतान्याहू ने

अगर इज़राइल नमस्ते कर रहा है तो हमें भी अब अपने नमस्ते को गले लगाना होगा. यह शर्माने या झिझकने की संस्कृति नहीं बल्कि अब तो अंतर्राष्ट्रीय संस्कृति का अंग बनने जा रहा भारतीय संस्कार है. और सबसे बड़ी बात तो ये भी है कि अब ये समय की मांग है, कोरोना से बचना है तो हांथ न मिलाएं, नमस्ते करें. इज़राइल में शुरू हो रहा है नमस्ते.

ये हैं खतरनाक कोरोना वायरस के लक्षण, जानिए कैसे करें बचाव

ये कपडा आपको बचायेगा कॅरोना वायरस से

कोरोना का दंश झेल रहे चीन ने वन्यजीव खाने पर लगाई पाबंदी

पीएम नेतान्याहू ने कहा नमस्ते जान बचाएगी

इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने अपने देशवासियों से कहा कि अगर आप सबको कोरोना से बचना है तो हांथ मिलाना बंद करें और शुरू करें ‘नमस्ते’ की परम्परा.  ये कोरोना से बचने के लिए इज़राइल द्वारा अपनाई जाने वाली प्रथम भारतीय संस्कृति की झलक है जो आने वाले दिनों में दुनियाभर के देशों में देखी जायेगी. प्रधानमंत्री पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इज़राइलियों से कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए भारतीय अंदाज में अभिवादन करने को कहा है. 

नमस्कार वाली भारतीय शैली सर्वोत्तम

भारतीयों में सदियों से नमस्कार की परंपरा है. हांथ मिलाना भारत की संस्कृति का अंग कभी नहीं था जो कि पाश्चात्य सभ्यता का दूषण है. भारत में हमेशा से कहा जाता रहा है कि हांथ मिलाना ठीक नहीं है क्योंकि इस तरह हम अपनी एनर्जी का कुछ हिस्सा हांथ मिलाते समय दूसरे के हांथों में प्रवाहित कर देते हैं. अब चूंकि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की दहशत है. हर देश कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हरसंभव उपाय कर रहा है. ऐसे में सबसे पहला कदम होगा हांथ मिलाना बंद करना और नमस्कार शुरू करना. 

चीन में हेल्थ इमरजेंसी घोषित

Image

पीएम मोदी से सीखा नमस्ते

 इजरायली पीएम बेंजामिन नेतान्याहू भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घनिष्ठ मित्र हैं. पीएम मोदी ने ही उनको नमस्ते सिखाया है जो कि अब नेतान्याहू अपने देशवासियों को सिखा रहे हैं. नेतान्याहू ने कहा कि अपनाएं भारतीय स्टाइल, यह कोरोना के घातक संक्रमण से आपको बचाएगा.

सरकार की नई ट्रेवल एडवाइजरी को फॉलो करें. अगर आप भारत से बाहर यात्रा करने की योजना बना रहे हैं या फिर प्रभावित क्षेत्र से लौट रहे हैं. आप विश्व स्वास्थ्य संगठन की सलाह को पढ़ सकते हैं जो आपको इस वायरस से बचने की मूल जानकारी उपलब्ध करा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की स्पेशल हेल्पलाइन है +91-11-23978046 और ncov2019@gmail.com

1 thought on “नमस्ते शुरू किया नेतान्याहू ने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *