फोन की दमदार बैटरी से 3 दिन का बैटरी बैकअप मिलेगा, फोन में 2 स्टोरेज ऑप्शन, कीमत 10,999 रुपए से शुरू
HMD ग्लोबल ने C-सीरीज का नया स्मार्टफोन नोकिया C30 पेश किया है। फोन को भारत में जियो के साथ स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप में पेश किया गया है। एंट्री-लेवल नोकिया C30 नोकिया का चौथा स्मार्टफोन है जो खासतौर से जियो एक्सक्लूसिव प्रोग्राम के बैनिफिट के साथ आता है। फोन में कंपनी ने दो स्टोरेज ऑप्शन दिए हैं।
कीमत 10,999 रुपए से शुरू
नोकिया C30 में 3GBरैम/32GB स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपए और 4GB रैम /64GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की कीमत 11,999 रुपए है। नोकिया C30 में ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शन मिलते हैं। फोन को ऑफलाइन रिटेल स्टोर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और nokia.com से खरीद सकते हैं।
जियो एक्सक्लूसिव ऑफर पर 10% छूट मिलेगी
जो ग्राहक जियो एक्सक्लूसिव ऑफर ऑप्शन को लेते हैं वे उन्हे 10% या अधिकतम 1000 रुपए की छूट मिलेगी। इस तरह फोन खरीद पर ग्राहक को 3GB और 4GB वैरिएंट के लिए क्रमशः 9,999 रुपए और 10,999 रुपए का पेमेंट करना होगा। इस ऑफर का बेनिफिट ग्राहक जियो ऐप के जरिए ले सकते हैं।
फोन के स्पेसिफिकेशंस
- नोकिया C30 में 6.82-इंच का HD+ रैजोल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले में फ्रंट-फेसिंग कैमरा रखने के लिए ऊपर की तरफ वाटर-ड्रॉप नॉच मिलता है। नोकिया C30 को पॉली कार्बोनेट शेल मिलता है।
- फोन की बैटरी 6000 mAh की मिलती है जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर 3 दिन तक का बैकअप दे सकती है।
- नोकिया C30 डुअल 13MP कैमरे के साथ आता है। इसमें 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह C-सीरीज डिवाइस पर अब तक का सबसे पावरफुल रिजॉल्यूशन वाला कैमरा है।
- HMD का दावा है कि नोकिया C30 को दो साल के लिए अपडेट दिया गया है। फोन में फिंगर प्रिंट और फेस अनलॉक दोनों फीचर्स मिलते हैं।