10 उपयोगी tech tricks जिनका आप बार-बार उपयोग करेंगे
- बंद ब्राउज़र टैब को फिर से खोलें (Ctrl+Shift+T)
- screenshot को Crop करने के लिए विंडोज मे Snipping Tool का प्रयोग करें Mac मे यही करने के लिए press Command + Shift + 5
- WhatsApp chats को सर्च करें – Android मे top पर सर्च icon पर क्लिक करें
4. Remote Control की जांच करें- मोबाइल का कमेरा ऑन करे रिमोट कंट्रोल के बटन दबाएँ कैमरे को दिखाएँ
5. लैपटाप के सारे विंडो को एकसाथ Minimize करें – (Windows key + D)
6. computer मे नया फोंल्डर बनाए -(Ctrl + Shift + N)
7. Chrome में अगर आप एक image को right click करे और उसके साथ S को press करे तो आप image को reverse search कर सकते है| उसके पुराने समय मे जा सकते हैं
8. क्रोम मे नया tab खोलने का ट्रिक्स – Ctrl + T एक नया टैब खोलता है।
9. Ctrl + Q ब्राउज़र को बंद कर देता है
10. अगर आप अपने website का या business का मोबाइल app बनवाना चाहते हैं – तो browser me wwww.ezeonsoft.com टाइप करें