what is vpn vpn kya hai

VPN Ban in India – भारत मे बंद होगी यह सर्विस जाने इसके बारे में

Android Apps News Ezeonsoft Tech News Tips and Tricks

र्चुअल प्राइवेट नेटवर्क सेवाएं (VPN) को भारत में बंद किया जा सकता है क्योंकि गृह मामलों की संसदीय स्थायी समिति VPN को प्रतिबंध लगाने की सोच रही है. VPN की प्रयोग से साइबर ठग भारत मे कही भी बैठे बैठे दूसरे देश का लोकेशन ले के भारत मे ठगी करते हैं

एक रिपोर्ट के अनुसार, कमिटी ने कहा है कि वीपीएन APP और Tool आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध हैं जिसके जरिए साइबर अपराधी ऑनलाइन अपने को छुपा पते हैं . अतः इसके उपयोग पर प्रतिबंध लगाने (VPN Ban in India) की मांग हो रही है.

यह भी पढ़ें: 15 Best FREE VPN for Windows 10 PC 2021

VPN को स्थायी रूप से ब्लॉक करने के लिए कहा है

इस रिपोर्ट मे है कि समिति भारत में internet service प्रदाताओं की मदद से देश में VPN सेवाओं को स्थायी रूप से अवरुद्ध करने के लिए कह रही है . इस समिति ने गृह मंत्रालय को बताया की VPN की पहचान करने और स्थायी ब्लॉक करने के लिए सरकार अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के सहयोग ले और ‘coordination mechanism’ का प्रयोग से भारत में VPN के उपयोग को रोक लगाए.

15 Best FREE VPN for Windows 10 PC 2021

यह भी पढ़ें: VPN क्या है और इसका कैसे इस्तेमाल करें?

VPN क्या होता है ?

VPN Virtual Private Network होता है। VPN एक सुरक्षित संबंध स्थापित करता है दूसरे नेटवर्क पर आप जो जनरल नेटवर्क यूज करते हैं वह पब्लिक नेटवर्क होता है

VPN को किसने और कब बनाया ?

लेकिन VPN एक प्राइवेट नेटवर्क है जो आपकी Security को सुरक्षित करती है VPN की खोज माइक्रोसॉफ्ट के गुरदीप सिंह पाल ने 1995 में किया था।

VPN एक ऐसी युक्ति है जिसमे आप किसी भी नेटवर्क (प्राइवेट या पब्लिक wifi) पर एक प्राइवेट tunnel बनाकर इंटरनेेट इस्तेमाल करते हैं।

VPN एक वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क है यानी इसके द्वारा जो भी चैट, मैसेजिंग, इंटरनेट सर्फिंग इत्यादि किया जाता है वो एक प्राइवेट डेटा की तरह यानी Encrypted फॉर्म में आदान-प्रदान होता है।

VPN Kaise kaam karta hai

अधिक जानकारी के लिए ये पढ़ें

यह भी पढ़ें: फोन का डार्क मोड बचती है आपकी बैटरी !

कौन सा प्रोसेसर बेहतर है, AMD या Intel? AMD क्या है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *