गैजेट डेस्क. अमेरिकी कंपनी Vu ने सोमवार को भारतीय बाजार में 100 इंच 4K डिस्प्ले वाले सुपर टीवी को लॉन्च किया। इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपए है। इसे पिछले साल लॉन्च कि गई Vu 100 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। यह एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी अगले हफ्ते से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इसमें दो ऑपरेटिंग सिस्टम विडोंज 10 और एंड्रॉयड 8.0 मिलेंगे। कंपनी का कहना है कि कस्टमर अपनी सुविधा और काम के अनुसार ऑपरेटिंग सिस्टम चुन सकेंगे।
Vu की 100 इंच साइज और 4K डिस्प्ले वाली इस सुपर टीवी में इंटेल कोर i3 और इंटेल कोर i5 प्रोसेसर देखने को मिलेगा।
टीवी में 120 जीबी का इंटरनल स्टोरेज और 4 जीबी रैम मिलेगी। इसमें टीवी ट्यूनर और इन-बिल्टल विडों 10 पीसी मिलेगा। इसके साथ ही इसमें स्काइप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा भी मिलेगी।
टीवी के साथ क्वार्टी की-बोर्ड और एयर माउस भी मिलेगा, जिससे इसे कम्प्यूटर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा।
सबसे खास बात यह है कि इसमें जेबीएल स्पीकर और इन-बिल्ट वूफर मिलेगा, जो 2000 वॉट का पावरफुल सराउंड साउंड का आउटपुट मिलेगा। इसमें डोल्बी और डीटीएस ऑडियो सपोर्ट भी मिलेगा।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें तीन यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, एचडीएमआई, एवी जैसे फीचर्स मिलेंगे।
इसके अलावा इसमें वॉल और फ्लोर माउंटस रिमोट कंट्रोल विद की-बोर्ड, एएए बैटरी भी मिलेगी।
कंपनी ने कुछ समय़ पहले ही भारत में अल्ट्राएंड्रॉयड टीवी सीरीज लॉन्च की थी। यह अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह तीन साइज में उपलब्ध है।
साइज वाइस कीमत
32 इंच 11499 रुपए 40 इंच 18999 रुपए 43 इंच 20999 रुपए