इस फीचर के जरिए इसका लुक और डिजाइन दोनों बदल जाएगा, वॉट्सऐप में यूजर्स के लिए एनिमेटेड स्टीकर्स सपोर्ट आने वाला है
17 Reasons Why Your Business Needs a Mobile App:Ezeonsoft
- वॉट्सऐप में यूजर्स के लिए एनिमेटेड स्टीकर्स सपोर्ट आने वाला है
- वॉट्सऐप डार्क मोड के लिए नया बबल कलर टेस्ट कर रहा है
- क्या सोनिया गांधी परिवार ब्लैकमेल का शिकार है ?
फेसबुक की मालिकाना हक वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (Whatsapp) अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए फीचर्स को जोड़ता रहता है। इस फीचर के जरिए इसका लुक और डिजाइन दोनों बदल जाएगा। दरअसल, वॉट्सऐप में यूजर्स के लिए एनिमेटेड स्टीकर्स सपोर्ट आने वाला है। वहीं, वॉट्सऐप डार्क मोड के लिए नया बबल कलर टेस्ट कर रहा है। इस नए कलर को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी WABetaInfo ने ट्वीट के जरिए दी है।
क्या भारत भविष्य में कंगाल हो जाएगा?
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप एनिमेटेड स्टीकर्स सपोर्ट Whatsapp Android में तथा Whatsapp iOS के वर्जन में उपलब्ध है। इन बीटा वर्जन में यूजर्स सीधे ऐप से किसी भी अन्य यूजर को आसानी से एनिमेटेड स्टीकर्स भेज सकते हैं।
लेख में दम है-सरकार को अब लॉक डाउन पूरी तरह हटा देना चाहिए:
टेस्टिंग मोड में हैं फीचर
आईफोन हैंग क्यों नहीं करता?
WABetaInfo के मुताबिक, वॉट्सऐप का यह नया फीचर दोनों ही प्लेटफॉर्म्स Android और iOS के लिए आएगा। फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग मोड में है। जल्द ही इसे रोल आउट किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, जब यूजर डार्क मोड को एक्टिव करेंगे तो आउटगोइंग बबल का कलर बदला हुआ मिलेगा। ये मौजूदा बबल से अलग होगा। इसे आप स्क्रीनशॉट में देख सकेंगे।