whatsapp privacy policy 2021

WhatsApp न्यू पॉलिसी पर यूजर क्यों भड़के हुए हैं?

Android Apps News Ezeonsoft Tech News

WhatsApp न्यू पॉलिसी पर यूजर क्यों भड़के हुए हैं?

WhatsApp को Facebook ने खरीद लिया था, तब से WhatsApp के सारे अधिकार Facebook के पास चले गए.

अब WhatsApp ने अपने privacy policy में बदलाव किए है.. और अगर आप उस privacy policy accept करते है, तो ही आप WhatsApp इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर नहीं करते तो whatsapp का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे.

तो जानते हैं सरल भाषा में के यह Whatsapp की नयी privacy policy क्या है.

  • इस नए privacy policy के मुताबिक अब WhatsApp अपने यूजर का डाटा Facebook को शेयर करेगा.
  • इसमे यूजर का मोबाइल नंबर
  • Transaction डाटा
  • Location
  • Ip address
  • आप किस्से कितना chat करते हैं
  • कितने देर तक किससे विडियो कॉल करते हैं
  • आप अपने स्टेटस मे क्या लगते हैं
  • आप कहाँ कहाँ घूमने जाते हैं
  • आपकी gallery मे कोन सी फोटो है
  • आपके नंबर को

यह सब Facebook को साथ शेयर करेगा, और अपने पास भी रखेगा .. जिसकी अनुमती आप privacy policy को accept कर के WhatsApp को देंगे.

यूजर का डाटा लेने के पीछे का मकसद,

  • WhatsApp ने बताया है कि, whatsapp में payment ऑप्शन आने के बाद whatsapp को यूजर का डाटा लेना जरूरी हो गया है.
  • लेकिन ज्यादा तर ऐसे एप्लिकेशन यूजर का डाटा लेके मार्केटिंग कंपनीयों के बेच देते हैं.
  • यूजर का डाटा politics में election के काम में जनता की राय जानने के लिए काफी मददगार साबित होता है.
  • WhatsApp जैसे एप्लिकेशन जो अपने app में किसी भी तरह का विज्ञापन नहीं दिखाते वह इसी यूजर के डाटा के जरिए से पैसे कमाते है.

अभी के समय whatsapp का ईस्तेमाल जैसे जीवन एक घटक हो गया है,, तो काफी सारे यूजर whatsapp को privacy policy की अनुमती दे देंगे,, बस आशा यह है के whatsapp, यूजर के डाटा का गलत इस्तेमाल नहीं करे.

2 thoughts on “WhatsApp न्यू पॉलिसी पर यूजर क्यों भड़के हुए हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *