Whatsapp ने शुरू की नए फीचर की टेस्टिंग
अब whatsapp और instagram दोनों एक ही app मे चलेंगे इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp में यूजर्स की सुविधा के लिए कई खास व उपयोगी फीचर्स दिए गए हैं।
यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी आए दिन नए फीचर्स भी पेश करती रहती है। वहीं अब Whatsapp यूजर्स के लिए गुड न्यूज है कि वह जल्द ही Whatsapp में Instagram Reels देख सकेंगे।
Also read: फोन में इंटरनेट कनेक्शन न होने पर भी की जा सकेगी डेस्कटॉप वॉयस-वीडियो कॉलिंग, जल्द ही मिलेगी सुविधा
इसके लिए Whatsapp की स्वामित्व कंपनी Facebook ने टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। जिसके बाद यूजर्स को Whatsapp में Instagram Reels का एक टैब मिलेगी जिस पर क्लिक करते ही वह Instagram Reels देख सकेंगे।
Also read: truecaller से कैसे डीएक्टिवेट करें अकाउंट और हटाएं अपना नंबर, जानें प्रक्रिया
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले समय में Whatsapp यूजर्स को ऐप में अलग से एक टैब नजर आएगा जिस पर क्लिक करते ही उन्हें Whatsapp में Instagram Reels देखने की सुविधा मिलेगी।
रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि Facebook ने इस फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है और इसे जल्द ही रोलआउट किया जाएगा।
हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपने अपकमिंग फीचर को लेकर कोई घोषणा नहीं की है लेकिन उम्मीद है कि यूजर्स को इसके लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
Also read: कौन सा प्रोसेसर बेहतर है, AMD या Intel? AMD क्या है?