आईफोन X और आईफोन 11 में कैमरा लेंस एक जैसे, लेकिन फीचर्स और कीमत में 11 बेस्ट च्वाइस

Uncategorized

गैजेट डेस्क. एपल आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स लॉन्च कर चुकी है। कंपनी का कहना है कि आईफोन 11 सीरीज में बेस्ट कैमरा और फीचर्स दिए हैं। इस सीरीज का सबसे सस्ता फोन आईफोन 11 है। खास बात है कि आईफोन एक्स की तुलना में इसकी कीमत भी कम है। यानी आप नए आईफोन खरीदने जा रहे हैं तब आपके पास आईफोन 11 का एक विकल्प बढ़ चुका है। आप स्क्रीन साइज, कैमरा, प्रोसेसर, स्टोरेज, बैटरी, ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे फीचर्स की तुलना से समझिए कि आईफोन एक्स और आईफोन 11 में कौन बेहतर है।

  1. iPhone

    आईफोन एक्स : इसमें 5.8-इंच की OLED नॉच कैपेसिटिव टचस्क्रीन दी है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1125×2436 पिक्सल और पिक्सल डेनसिटी 463ppi है। फोन में स्क्रीन एरिया 80.93% है। ये 3D और मल्टीटच को सपोर्ट करती है।

    आईफोन 11 : इसमें 6.1-इंच की लिक्विड रेटीना HD LCD टचस्क्रीन दी है। ये IPS टेक्नोलॉजी के साथ आती है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1792×828 pixel और पिक्सल डेनिसिटी 326ppi है। ये ट्रू टोन और वाइड कलर डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। इसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 625 nits है। डिस्प्ले पर ओलियोफोबिक कोटिंग दी गई है।

  2. iPhone

    आईफोन एक्स : फोन में 12+12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। ये BSI सेंसर और ऑटोफोकस के साथ आता है। फोन से खीचें गए फोटो का इमेज रेजोल्यूशन 4000 x 3000 पिक्सल होता है। इसमें एक्सपोजर कंपनसेशन और ISO कंट्रोल मिलता है। फोन का कैमरा 10X डिजिटल जूम, ऑप्टिकल जूम, फेस डिटेक्शन को सपोर्ट करता है। फोन में रेटिना फ्लैश दिया है। सेल्फी के लिए इसमें 7 मेगापिक्सल कैमरा दिया है।

    आईफोन 11 : इसमें 12+12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया है। एक लेंस अल्ट्रा वाइड (अपरचर ƒ/2.4) और दूसरा वाइड (अपरचर ƒ/1.8) को सपोर्ट करता है। वहीं, सेल्फी के लिए भी 12 मेगापिक्सल कैमरा दिया है। फोन में 2x ऑप्किटल जूम आउट और 5x डिजिटल जूम दिया है। पोर्ट्रेट मोड के साथ बोकेह मोड और डेफ्थ कंट्रोलभी मिलेगा। रियर और फ्रंट दोनों कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग (24 fps, 30 fps, or 60 fps) कर सकते हैं। 2x ऑप्टिकल जूम आउट और डिजिटल जूम 3x को सपोर्ट करता है। ऑडियो जूम, ब्राइट ट्रू टोन फ्लैश जैसे फीचर्स दिए हैं। वहीं, पहली बार फ्रंट कैमरा से फुल HD स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

  3. iPhone

    आईफोन एक्स : इसमें एपल का A11 बायोनिक, हेक्सा-कोर (2.39GHz) 64 बिट प्रोसेसर दिया है। ये 3GB रैम के साथ आता है। ये एपल के GPU (थ्री-कोर ग्राफिक्स) के साथ आता है।

    आईफोन 11 : इसमें एपल ने लेटेस्ट A13 बायोनिक (7 nm+) थर्ड जनरेशन प्रोसेसर दिया है। ये 4GB रैम के साथ आता है। ये एपल के GPU (थ्री-कोर ग्राफिक्स) के साथ आता है। कंपनी का दावा है ये किसी भी फोन की तुलना में अब तक का सबसे फास्ट CPU और GPU के साथ आता है।

  4. iPhone

    आईफोन एक्स : फोन में दो मेमोरी वैरिएंट मौजूद हैं। इसमें एक 64GB और दूसरा 256GB वाला वैरिएंट है।

    आईफोन 11 : फोन में तीन मेमोरी वैरिएंट मौजूद हैं। इसमें एक 64GB, 128GB और तीसर 256GB वाला वैरिएंट है।

  5. iPhone

    आईफोन एक्स : इसमें 2,716 mAh की लीथियम ऑयन बैटरी दी है। ये क्विक और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है, लेकिन पावर आउटपुट 5 वॉट ही है। फोन में एपल का iOS 12 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। हालांकि, कंपनी नया iOS 13 रिलीज कर चुकी है।

    आईफोन 11 : इसमें 3,110 mAh की लीथियम ऑयन बैटरी दी है। ये 18W के फास्ट चार्जर और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि ये आईफोन Xs की तुलना में एक घंटे ज्यादा बैकअप देगी। फोन में एपल का iOS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है।

  6. iPhone

    आईफोन एक्स : फोन के 64GB वैरिएंट की कीमत 91,900 रुपए और 256GB की कीमत 1,06,900 रुपए है। आईफोन 11 की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने पुराने आईफोन की कीमतें कम कर दी हैं।

    आईफोन 11 : फोन के 64GB वैरिएंट की कीमत 64,900 रुपए, 128GB वैरिएंट की कीमत 69,900 रुपए और 256GB की ऑफिशियल कीमत 79,900 रुपए है।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Apple iPhone 11 Vs Apple iPhone X; iPhone 11 Best camera phone in lowest price
      ]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *