आईफोन में मिलेगा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर लेकिन 2021 तक करना होगा इंतजार

Uncategorized

गैजेट डेस्क. सेफ्टी और सिक्योरिटी में आईफोन को और बेहतर बनाने के लिए दिग्गज टेक कंपनी एपल अब आईफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर लाने की तैयारी में है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक एपल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर बनाने पर काम कर रही है लेकिन यह अगले हफ्ते लॉन्च होने वाले आईफोन में नहीं बल्कि इसे आने में 2020-21 तक का समय लग सकता है।

फास्ट काम करता था टच-आईडी

सैमसंग, हुवावे जैसे अन्य एंड्ऱॉयड स्मार्टफोन में देखा जा सकता है कि इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर काफी बढ़िया तरीके से काम करता है। फोन अनलॉक करते समय स्क्रीन पर फिंगरप्रिंट आइकन दिखता है, यह फिंगरप्रिंट रीडर की तरह काम करता है जो आइकन पर उंगली रखते ही स्क्रीन अनलॉक कर देता है।

एपल ने 2017 में बंद किया थाटच-आईडी देना

2017 में एपल ने आईफोन एक्स में टच-आईडी के रिप्लेसमेंट के तौर फोन में फेस-आईडी का फीचर इंट्रोड्यूस किया था। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपने यूजर को फिंगरप्रिंट आईडी देकर यूजर को मल्टीपल सिक्योरिटी ऑप्शन देना चाहती है।

कई डिवाइस में आज भी मिलेता है फिंगरप्रिंट रीडर

2018 के आईफोन मॉडल्स के साथ लेटेस्ट आईफोन प्रो मॉडल फेस आईडी पर काम करते हैं लेकिन अभी भी कई एपल डिवाइस मौजूद है जो टचआईडी फीचर से लैस है जैसे आईपैड एयर और मैकबुक प्रो। इनमें फिंगरप्रिंट रीडर के लिए एक अलग बटन दिया गया है।

सस्ते आईफोन SE ला सकती है कंपनी

ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में यह भी पुष्टि कि की कंपनी सस्ते आईफोन एसई भी बाजार में लॉन्च करने पर विचार कर रही है। इसमे 4.7 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जो आईफोन 6, आईफोन 6एस, आईफोन 7 और आईफोन 8 में देखनो को मिलती है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Apple could add in-screen fingerprint reader to 2020 iPhone say report
]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *