इस दीवाली अपनों को गिफ्ट करें 12 लेटेस्ट स्मार्टफोन, 10 हजार से कम है इनकी कीमत

Uncategorized

गैजेट डेस्ट. देश भर में दीवाली की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। फेस्टिल सीजन को देखते हुए कई ई-कॉमर्स कंपनियों ने सेल लगा रखी है। अगर आप किसी खास को सस्ता सुंदर स्मार्टफोन गिफ्ट करने का सोच रहे हैं लेकिन मार्केट में मौजूद ढेरों ऑप्शन में कन्फ्यूजहै, तो हम आपके लिए लेकर आए है 10 हजार से उससे कम बजट में अवेलेबल लेटेस्ट स्मार्टफोन्स जो गिफ्ट देने के लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं।

  1. हांगकांग बेस्ड ट्रांसजिशन होल्डिंग के सब-ब्रांड टेक्नो ने हाल ही में अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन कैमन 12 एयर लॉन्च किया। इसकी कीमत 9999 रुपए है। कंपनी का कहना है कि 10 हजार से कम कीमत में डॉट-इन डिस्प्ले वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन है।फोन को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह बेबी ब्लू और स्टेलर पर्पल जैसे दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसे ऑफलाइट स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।

    a

    फोन के बेसिक स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज6.55 इंच
    डिस्प्ले टाइपएचडी प्लस डॉट-इन नॉच डिस्प्ले
    ओएसHi ओएस 5.5 बेस्ड एंड्रॉयड 9.0 पाई
    प्रोसेसरमीडियाटेक हीलियो पी22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
    रैम4 जीबी
    स्टोरेज64 जीबी
    एक्सपेंडेबल256 जीबी
    रियर कैमरा16MP(प्राइमरी सेंसर)+2MP(डेप्थ सेंसर)+5MP(120 डिग्री वाइड एंगल लेंस) विद क्वाड एलईडी फ्लैश
    फ्रंट कैमरा8MP (इन-डॉट एआई सेल्फी कैमरा) विद 81 डिग्री वाइड-एंगल-लेंस सपोर्ट
    कनेक्टिविटी4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, GLONASS, डुअल सिम और 3.5 एमएम ऑडियो जैक
    बैटरी4000 एमएएच
    डायमेंशन164.29×76.3×8.15 एमएम
    वजन172 ग्राम
  2. सैमसंग ने गैलेक्सी M10 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर गैलेक्सी M10s लॉन्च किया है। यह 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 8999 रुपए है।कंपनी का कहना है कि 10 हजार से कम कीमत का यह पहला फोन है जिसमें सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 4000 एमएएच बैटरी, डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

    s

    गैलेक्सी M10s के बेसिक स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज6.4 इंच
    डिस्प्ले टाइपएचडी प्लस, सुपर एमोलेड डिस्प्ले
    ओएसएंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसरएक्सीनोस 7884
    रैम3 जीबी
    स्टोरेज32 जीबी
    रियर कैमरा13MP(प्राइमरी)+5MP(अल्ट्रा वाइड एंगल)
    फ्रंट कैमरा8 मेगापिक्सल
    सिक्योरिटीफिंगरप्रिंट सेंसर (बैक पैनल)
    बैटरी4000 एमएएच विद 15 वॉट फास्ट चार्जिंग
  3. मोटोरोला ने हाल ही में भारतीय बाजार में किफायती स्मार्टफोन मोटो E6s को लॉन्च किया। इसे 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया। इसकी कीमत 7,999 रुपए है। यह मोटो ई-सीरीज का पहला फोन है, जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप और वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले होगा।फोन में 13 मेगा पिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगा पिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। इसमें 8 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

    s

    मोटोरोला ई6एस के बेसिक स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज6.10 इंच
    डिस्प्ले टाइपएचडी प्लस डिस्प्ले, 720×1560 पिक्सल रेजोल्यूशन
    सिम टाइमडुअल सिम
    ओएसएंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसरमीडियाटेक हीलियो पी22
    रैम4 जीबी
    स्टोरेज64 जीबी
    एक्सपेंडेबल मेमोरी512 जीबी
    रियर कैमरा13 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल
    फ्रंट कैमरा8 मेगापिक्सल
    बैटरी3000 एमएएच
    कनेक्टिविटीवाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो यूीएसबी 2.0, 3.5 एमएम ऑडियो जैक
    सेंसरफिंगरप्रिंट सेंसर (बैक पैनल), एक्सीलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी
    डायमेंशन155.6×73.1×8.6 एमएम
    वजन149.7 ग्राम
  4. हांगकांग बेस्ड स्मार्टफोन मैन्युफैक्चर कंपनी इनफिनिक्स ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन इनफिनिक्स हॉट 8 लॉन्च किया। ट्रिपल रियर कैमरा से लैस इस फोन की कीमत 7,999 रुपए है। कंपनी ने इस लो बजट स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। यह क्वेटजल सियान और कॉस्मिक पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

    a

    इनफिनिक्स हॉट 8 के स्पेसिफिकेशन

    • फोन में 6.52-इंच का HD+ वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया है। जिसका रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। स्क्रीन को प्रोटेक्शन के लिए 2.5D ग्लास लगाया गया है।
    • इसमें 2GHz हीलियो P22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसेर के साथ 4GB रैम दी है। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 64GB है।
    • वहीं, माइक्रो SD कार्ड की मदद से इसकी मेमोरी को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
    • इसमें 13-मेगापिक्सल लेंस f/1.8 अपरचर, 2-मेगापिक्सल डेफ्ट लेंस और लो-लाइट कैमरा सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा दिया है।
    • फोन में PDAF, क्वाड LED फ्लैश सपोर्ट, ऐट सीन मोड्स, AR स्टीकर्स, कस्टम बोकेह, AI HDR, AT ब्यूटी, पैनोरामा जैसे कैमरा मोड दिए हैं।
    • सेफ्ली के लिए 8-मेगापिक्सल f/2.0 अपरचर लेंस दिया है। इसमें भी कंपनी ने डेडिकेटेड LED फ्लैश दिया है। ये वाइड सेल्फी को सपोर्ट करता है।
    • फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि 4G नेटवर्क पर ये 18.1 घंटे टॉक-टाइम, 17.6 घंटे म्यूजिक प्लेबैक, 14 घंटे वीडियो प्लेबैक, 18.6 घंटे वेब सर्फिंग, 11.4 घंटे गेमिंग और 25.4 दिन का स्टैंडबाई बैकअप देती है।
    • कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.0, USB OTG, 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रो-USB पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया है।
  5. सैमसंग ने बीते दिन गैलेक्सी A10s को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। फोन में डुअल रियर कैमरा और 4000mAh की बैटरी दी गई है। इसे ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और रेड कलर वैरिएंट में खरीदा जा सकता है।फोन दो वैरिएंट में उपलब्ध है। इसके 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9499 रुपए है जबकि 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट के लिए 10,499 रुपए खर्च करना होगा।

    s

    गैलेक्सी A10s के स्पेसिफिकेशन

    • स्मार्टफोन में डुलअ-सिम (नैनो) सपोर्ट दिया है। फोन गूगल के एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा।
    • इसमें 6.2-इंच की HD+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले स्क्रीन दी है, जिसका रेजोल्यूशन (720×1520 पिक्स्ल) है। इसका आसपेक्ट रेशियो 19:9 है।
    • फोन में सैमसंग का 1.5GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2/3 GB रैम मिलेगी। इसमें डुअल-रियर कैमरा सेटअप किया है, जो 13 मेगापिक्सल (f/1.8) और 2 मेगापिक्सल (f/2.4) के कॉम्बिनेशन में दिया है।
    • सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल (f/2.0) कैमरा दिया है।
    • फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 32GB है, इसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
    • ये फोन 4G LTE को सपोर्ट करता है। इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए हैं। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन में 4,000mAh की बैटरी मिलेगी।
  6. चीनी कंपनी रियलमी की रियलमी 5 सीरीज भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपल्बध है। फोन की शुरुआती कीमत 9999 रुपए है जो इसके 3 जीबी रैम+ 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत है। इसके अलावा फोन के सभी वैरिएंट 10 हजार से ज्यादा कीमतके है।

    s
    रियलमी 5
    3 जीबी रैम+ 32 जीबी स्टोरेज9,999 रुपए
    4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज10,999 रुपए
    4 जीबी रैमे + 128 जीबी स्टोरेज11,999 रुपए

    यह है रियलमी 5 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज6.5 इंच
    डिस्प्ले टाइपIPS LCD डिस्प्ले (720×1600 पिक्सल), गोरिल्ला ग्लास 3
    ओएसएंड्रॉयड 9 पाई, कलर ओएस 6
    प्रोसेसरऑक्टा-कोर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 विद एड्रिनो 610
    रैम3जीबी/ 4जीबी
    स्टोरेज32जीबी/ 64 जीबी/ 128 जीबी
    एक्सपेंडेबल मेमोरी256 जीबी (माइक्रो एसडी)
    रियर कैमरा12+8+2+2 मेगापिक्सल विद एलईडी फ्लैश
    फ्रंट कैमरा13 मेगापिक्सल
    कनेक्टिविटीवाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी 2.0
    सेंसररियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सीरेलोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी, कंपास
    बैटरी5000 एमएएच विद 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  7. लावा मोबाइल ने भारत में लावा Z92 स्मार्टफोन लॉन्च किया। यह 2GB रैम वैरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 7,999 रुपए है। फोन में 6.22 इंच का डिस्प्ले मिलेगा और 3260 एमएएच की बैटरी मिलेगी।इससे पहले जनवरी में कंपनी ने लावा Z92 का 3GB रैम वैरिएंट लॉन्च किया था जिसकी लॉन्चिंग प्राइस 9,999 रुपए थी लेकिन कुछ समय पहले हुई कीमतों में कटौती के बाद इसकी कीमत 8,999 रुपए हो गई है।

    a

    यह है फोन के स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज6.22 इंच
    डिस्प्ले टाइपएचडी प्लस
    प्रोटेक्शनगोरिल्ला ग्लास 3
    प्रोसेसर2.0 गीगाडर्ट्ज, ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो पी22
    रैम2GB/3GB
    स्टोरेज32GB
    एक्सपेंडेबल मेमोरी256GB
    रियर कैमरा13 मेगापिक्सल, डुअल एलईडी
    फ्रंट कैमरा8 मेगापिक्सल विद बुके फीचर
    बैटरी3260 एमएएच
  8. हांगकांग बेस्ड ट्रांजिशन होल्डिंग कंपनी के सब-ब्रांड इंफिनिक्स ने अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन इंफिनिक्स S5 को लॉन्च किया। इसकी कीमत 8,999 रुपए है। 10 हजार से कम कीमत में यह पहला फोन है जिसमें पंच होल डिस्प्ले मिलेगा।

    इस डिस्प्ले की वजह से फोन में 90.5% स्क्रीन-टू- बॉडी रेशो मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

    फोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है और इसे पावर देती है इसमें लगी 4000 एमएएच बैटरी। फोन सिर्फ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है।

    इंफिनिक्स S5: बेसिक स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज6.6 इंच
    डिस्प्ले टाइपएचडी प्लस, 720×1600 रेजोल्यूशन डिस्प्ले विद 90.5% स्क्रीन-टू- बॉडी रेशो
    सिम टाइपडुअल नैनो सिम विद डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट
    ओएसएंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसरऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर
    रैम4 जीबी
    स्टोरेज64 जीबी
    एक्सपेंडेबल256 जीबी
    रियर कैमरा16MP(प्राइमरी सेंसर)+2MP(सुपर मैक्रो लेंस)+5MP(114 डिग्री व्यू विद वाइड-एंगल लेंस)+2MP(डेप्थ सेंसर)
    फ्रंट कैमरा32MP (4 इन 1 पिक्सल)
    बैटरी4000 एमएएच
  9. मोटोरोला ने भारत में अपने लेटेस्ट सेंट्रिक स्मार्टफोन मोटोरोला वन मैक्रो लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 9,999 रुपए है। इसे खासतौर से छोटे ऑब्जेक्ट की फोटोग्राफी के लिए डिजाइन किया गया है। इसके 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस से छोटी चीजों की शानदार फोटोग्राफी ली जा सकेगी। फोन में 4000 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी है।

    a

    फोन के बेसिक स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज6.2 इंच
    डिस्प्ले टाइपएचडी प्लस डिस्प्ले, 1520×720 पिक्सल रेजोल्यूशन, वॉटर ड्रॉप नॉच
    ओएसएंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसरऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर
    रैम4 जीबी
    स्टोरेज64 जीबी
    एक्सपेंडेबल512 जीबी
    बैटरी4000 एमएएच (रिमूवेबल), बॉक्स में मिलेगा 10W चार्जर
    रियर कैमरा13MP(प्राइमरी)+2MP(डेप्थ सेंसर)+2MP(मैक्रो लेंस)
    फ्रंट कैमरा8MP
    सिक्योरिटीफिंगरप्रिंट स्कैनर (बैक पैनल)
    कनेक्टिविटी4जी, वाई-फाई 802.11, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
    सिक्योरिटीफिंगरप्रिंट स्कैनर (बैक पैनल)
    डायमेंशन157.6×75.41×8.99 एमएम
    वजन186 ग्राम
  10. श्याओमी ने हाल ही में रेडमी 8 सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी 8 को लॉन्च किया। इसके दो वैरिएंट लॉन्च किए हैं। इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 7,999 रुपए वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपए है। फोन को एमआई डॉट कॉम, एमआई होम और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। कंपनी का कहना है कि रेडमी 8 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट के पहले 50 लाख यूनिट्स 7,999 रुपए में बेचा जाएगा।

    a

    रेडमी 8 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज6.22 इंच
    डिस्प्ले टाइपएचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले विद कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन
    ओएसMIUI 10 बेस्ड एंड्रॉयड 10
    प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर
    रैम3 जीबी/ 4 जीबी
    स्टोरेज32 जीबी/ 64 जीबी
    एक्सपेंडेबल मेमोरी512 जीबी
    रियर कैमरा12MP सोनी IMX363 सेंसर प्राइमरी सेंसर + 2MP डेप्थ सेंसर
    फ्रंट कैमरा8MP (एआई सेल्फी कैमरा)
    बैटरी5000 एमएएच विद 18 वॉट सपोर्ट ( बॉक्स में मिलेगा 10 वॉच चार्जर)
    कनेक्टिविटी4जी, वाई-फाई, जीपीएस, इंफ्रारेड, वायरलेस एफएम रेडियो, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
    सिक्योरिटीफिंगरप्रिंट स्कैनर (बैक पैनल)
  11. सैमसंग ने गैलेक्सी M30 का नया 3GB रैम वैरिएंट लॉन्च किया। इसकी कीमत 9,999 रुपए है। फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

    a

    सैमसंग गैलेक्सी M30 के स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज6.4 इंच
    डिस्प्ले टाइपफुल एचडी प्लस, सुपर एमोलेड, इंफिनिटी-यू डिस्प्ले
    ओएसएंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसर2.3 GHz, ऑक्टाकोर एक्सीनोस 9611
    रैम3/4/6 जीबी
    स्टोरेज64 जीबी/ 128 जीबी
    एक्सपेंडेबल मेमोरी512 जीबी
    रियर कैमरा48MP(प्राइमरी)+5MP(डेप्थ सेंसर)+8MP(अल्ट्रा-वाइड एंगल)
    फ्रंट कैमरा16 मेगापिक्सल
    बैटरी6000 एमएएच विद 15 वॉट फास्ट चार्जिंग
  12. भारतीय बाजार में वीवो ने अपना ऑनलाइन एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन वीवो U10 को लॉन्च किया। कंपनी ने इसे तीन वैरिएंट में उतारा है। इसकी शुरुआती कीमत 8,990 रुपए है। इसकी बिक्री खासतौर से ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए की जाएगी।फोन में सबसे खास है इसमें दी गई एचडी प्लस हालो फुलव्यू डिस्प्ले पैनल, जो 2 एमएम बेजल और वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच से लैस है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा इसमें डेडिकेटेड अल्ट्रा गेम मोड भी मिलेगा।

    a

    वीवो U10 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज6.35 इंच
    डिस्प्ले टाइपएचडी प्लस, 720×1544 पिक्सल रेजोल्यूशन डिस्प्ले
    ओएसफनटच ओएस 9.1 बेस्ड एंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर
    रैम3 जीबी/ 4 जीबी
    स्टोरेज32 जीबी/ 64 जीबी
    रियर कैमरा13 मेगापिक्सल (प्राइमरी सेंसर)+8 मेगापिक्सल (सेकेंडरी सेंसर विद 120 डिग्री सुपर वाइड एंगल)+2 मेगापिक्सल (पोर्ट्रेट सेंसर)
    फ्रंट कैमरा8 मेगापिक्सल
    कनेक्टिविटी4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट
    सेंसरएक्सीरेलोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, फिंगरप्रिंट रीडर, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर
    बैटरी5000 एमएएच विद 18 वॉट फास्ट चार्जिंग
    डायमेंशन159.43×76.77×8.92 एमएम
    वजन190.5 ग्राम
    कलरइलेक्ट्रिक ग्रीन, थंडर ब्लैक
    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Diwali gift,Galaxy M10s, Tecno Camon 12 Air, Motorola E6s, Infinix Hot 8 including 13 latest smartphones under 10 thousa
      ]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *