गैजेट डेस्क. मंगलवार को चीन में हुए श्याओमी इवेंट में कंपनी ने एम टीवी प्रो, एम मिक्स अल्फा स्मार्टफोन के साथ एमआई एयरडॉट प्रो 2 और 50W एमआई पावरबैंक 3 फास्ट चार्ज मॉडल भी लॉन्च किया। एमआई एयरडॉट्स प्रो ईयरबड में ब्लूटूथ 5, 14.5 एमएम ड्राइवर और डुअल माइक्रो फोन जैसी सुविधाएं मिलेंगी। वहीं पावर बैंक 3 में 50 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 20000 एमएएच बैटरी कैपेसिटी मिलेगी।
- फिलहाल कंपनी ने इन प्रोडक्ट को चीन में लॉन्च किया है। चीन में एमआई एयरडॉट्स प्रो 2 की कीमत 4 हजार रुपए है। इसकी बिक्री 27 सितंबर से शुरू होगी। यह सिर्फ व्हाइट कलर में उपलब्ध है।
- एमआई पावर बैंक 3 में 50 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसकी कीमत 3 हजार रुपए है। उम्मीद की जा रही है इसे फेस्टिव सीजन के दौरान भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।
- एमआई एयरडॉट्स प्रो 2 काफी हद तक एपल एयरपॉड्स सीरीज से इंस्पायर्ड है। यह एपल की तरह ही व्हाइट चार्जिंग केस के साथ आता है।
- इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह यूजर के कानों में आसानी से फिट हो जाता है और आसपास की आवाज आने से रोकता है।
- यह ब्लूटूथ वर्जन 5.0 और एलडीएचसी हाई रेजोल्यूशन ऑडियो सपोर्ट करते हैं।
- यह डुअल माइक्रोफोन के साथ आता है, जो वॉयस कंट्रोल और नॉइस कैंसिलेशन फीचर को सपोर्ट करता है।
- इसमें इंफ्रारेड सेंसर लगे हैं, जिसकी मदद से इयरबड को कानों से बाहर निकालते ही गाने ऑटोमैटिक बंद हो जाते हैं।
- 14.2 एमएम ड्राइवर वाले इस एयरडॉट्स में आवाज और ट्रैक बदलने के लिए टच कंट्रोल की सुविधा है।
- 4.5 ग्राम वजनी एयरडॉट्स प्रो 2 को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों तरह के डिवाइस पर चलाया जा सकता है।
- इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। इसे फुल चार्ज होने में सिर्फ एक घंटा का समय लगता है। फुल चार्ज होने पर यह चार घंटे का प्लेबैक टाइम और 14 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा।
- एमआई पावर बैंक 3 में 50 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें 20000 एमएएच बैटरी कैपेसिटी मिलेगी।
- इसमें दो यूएसबी टाइप-ए पोर्ट के अलावा एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा। इसमें तीन डिवाइस को एक साथ चार्ज किया जा सकेगा।
- सिलेंड्रिकल डिजाइन वाले यह पावर बैंक मैट ब्लैक फिनिश कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।