गेमिंग स्मार्टफोन नुबिया रेड मैजिक 3S लॉन्च, मिलेगी 12 जीबी तक की रैम और 5000mAh बैटरी

Uncategorized

गैजेट डेस्क. चीनी कम्पनी नुबिया ने गुरुवार को भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट गेमिंग फोन नुबिया रेड मैजिक 3S को लॉन्च किया। फोन की शुरुआती कीमत 35999 रुपए है। खासतौर से गेमिंग लवर्स के लिए बनाए गए इस फोन में 12 जीबी तक की रैम मिलेगी। वहीं हैवी गेम्स खेलने के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर दिया गया है। फोन की बिक्री खासतौर से फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी। इसकी पहली सेल 31 अक्टूबर से शुरू होगी। कम्पनी ने इसे अप्रैल में लॉन्च हुए नुबिया रेड मैजिक 3 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया है।

  1. वैरिएंटकीमत
    8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज35990 रुपए
    12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज47999 रुपए
    • कम्पनी ने नुबिया रेड मैजिक 3S के दो वैरिएंट लॉन्च किए हैं। इसका 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट मैका सिल्वर (स्पेस ग्रे) कलर में उपलब्ध है। जबकि टॉप वैरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज साइबर शेर (रेड और ब्लू) कलर में उपलब्ध है।
    • फोन की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर 21 अक्टूबर से शुरू होगी। लॉन्चिंग ऑफर के तहत इस पर नो-कॉस्ट ईएमआई और 499 रुपए के डिस्काउंट रेट में फ्लिपकार्ट कम्पलीट मोबाइल प्रोटेक्शन मिलेगा।
  2. डिस्प्ले साइज6.65 इंच
    डिस्प्ले टाइपफुल एचडी प्लस, 1080×2340 पिक्सल, एचडीआर AMOLED डिस्प्ले विद 90Hz रिफ्रेश्ड रेट, 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन
    सिम टाइपडुअल सिम
    ओएसएंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर
    रैम8 जीबी / 12 जीबी
    स्टोरेज128 जीबी / 256 जीबी विद इन-बिल्ट यूएफएस 3.0 स्टोरेज
    रियर कैमरा48MP(सोनी IMX586 कैमरा सेंसर)
    फ्रंट कैमरा16 मेगापिक्सल
    कनेक्टिविटी4G, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक
    सेंसरएक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर
    बैटरी5000 एएमएच विद 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
    डायमेंशन171.7×78.5×9.65 एमएम
    वजन215 ग्राम
    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Nubia Red Magic 3S With Snapdragon 855+ SoC, Up to 12GB of RAM Launched in India at starting price 35990 rupees
      ]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *