गैजेट डेस्क. रिलायंस 5 अगस्त को अपनी जियो फाइबर सर्विस लॉन्च करने वाली है। कंपनी का कहना है कि इस एक सर्विस से यूजर्स को कई सुविधाएं मिलेंगी। हालांकि, जियो फाइबर की लॉन्चिंग से पहले एयरटेल एक्सस्ट्रीम बॉक्स और स्टिक लॉन्च कर चुकी है। इसकी कीमत 3999 रुपए है। कई लोगों को ऐसा लग रहा है कि ये जियो फाइबर का सब्सिट्यूट है, लेकिन ऐसा सोचना गलत है। दरअसल, जियो फाइबर कई सर्विसेज का कॉम्बो है, जबकि एयरटेल एक्सस्ट्रीम सिर्फ एक एंटरटेनमेंट सर्विस है।
फीचर्स जियो फाइबर एयरटेल एक्सस्ट्रीम ब्रॉडबैंड 100% फाइबर ब्रॉडबैंड नहीं वॉइस कॉलिंग देशभर में फ्री नहीं टीवी वीडियो कॉलिंग हां नहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हां नहीं होम नेटवर्किंग हां नहीं गेमिंग हां नहीं होम सॉल्यूशन सर्वेलन्स हां नहीं AR/VR कैपेबिलिटी हां नहीं एंटरटेनमेंट हां हां OTT ऐप्स ईयरली प्लान पर फ्री एक महीने लिमिटेड ऐप्स फ्री डिवाइस कीमत कॉम्प्लिमेंट्री (ईयरली) 3999 रुपए - दरअसल, एयरटेल एक्सस्ट्रीम एक डिजिटल टीवी स्टिक है, जो अमेजन फायर स्टिक की तरह काम करती है। जो भारतीय बाजार में पहले से मौजूद है।
- भारतीय बाजार में अमेजन फायर स्टिक की कीमत भी 3999 रुपए है। यानी कीमत के मामले में भी एयरटेल स्टिक एक जैसी है।
- एयरटेल एक्सस्ट्रीम स्टिक से यूजर्स को सिर्फ एंटरटेनमेंट मिलेगा। यानी कॉलिंग, गेमिंग, नेटवर्किंग के साथ दूसरी सर्विसेज नहीं मिलेंगी।