गैजेट डेस्क. चीनी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी टीसीएल ने भारतीय बाजार में अपना 85 इंच पी8एम 4के एआई टीवी को लॉन्च किया। इसकी कीमत 1,99,990 रुपए है। इसे सिर्फ देशभर में स्थित टीसीएल स्टोर्स से ही खरीदा जा सकेगा। एआई टेक्नोलॉजी पर बेस्ड इस टीवी में कई गूगल सर्विस मिलेगी जिसमें गूगल प्ले गेम्स, गूगल प्ले मूवी एंड टीवी समेत यूट्यूब शामिल है। इसके अलावा इसमें नेटफ्लिक्स जैसी कई ऐप प्री-इंस्टॉल मिलेंगे। टीवी में 4K रेजोल्यूशन वाला अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले मिलेगा साथ ही टीवी में डोल्बी ऑडियो सपोर्ट भी मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5, वाई-फाई 802.11, इथरनेट नेटवर्क जैसे कई सुविधाएं मिलेंगी। टीवी एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
इसके अलावा भी टीसीएल अपनी P8 टीवी सीरीज पर भी बड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। साथ ही तीन साल की एक्सटेंडेड पीरियड वारंटी भी दे रही है। ऑफर के तहत 43 इंच टीसीएल 43P8B टीवी 254990 रुपए, 50 इंच का 50P8E टीसीएल टीवी 29990 रुपए, 55 इंच 55P8 टीवी 31990 रुपए, 65 इंच 65P8 टीवी 49990 रुपए और 65 इंच 65P8E टीवी 51990 रुपए में मिल रहा है।
कंपनी का कहना है कि ग्राहकों को टीवी में 9,50,000 से ज्यादा घंटे का प्रीमियम डिजिटल इंटरटेनमेंट कंटेंट (25 भाषाओं और 5 शैली) मिलेगा। इसमें नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, हॉटस्टार, जियो सिनेमा, इरोज नाउ, जी5, एएलटी बालाजी जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन लेकर, वीडियो कंटेंट देखें जा सकेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today ]]>