गैजेट डेस्क. टेक कंपनी श्याओमी ने चीन में इवेंट में एमआई सीसी-सीरीज के पहले लेटेस्ट फोन एमआई सीसी 9 प्रो को लॉन्च किया। फोन को खासतौर से फोटोग्राफी लवर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसके बैक पैनल पर पांच कैमरे हैं। सबसे खास बात फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। यह 108 मेगापिक्सल का कैमरे वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। फोन में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर मिलेगा। फोन में कर्व्ड ओएलईडी डिस्प्ले दी गई है।
- कंपनी ने चीन में फोन को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया है। फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत 28 हजार रुपए है जबकि 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट की कीमत 31 हजार रुपए है।
- कंपनी ने फोन का प्रीमियम एडिशन भी लॉन्च किया है। इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलेगा। इसकी कीमत 35 हजार रुपए है।
- चीन में फोन की बिक्री 11 नवंबर से शुरू होगी। यह डार्क नाइट फैंटम, आइस एंड स्नो ऑरोरा और मैजिकल ग्रीन कलर में उपलब्ध है। भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कंपनी ने कोई पुष्टी नहीं की है।
डिस्प्ले साइज 6.47 इंच डिस्प्ले टाइप कर्व्ड फुल एचडी प्लस (1080×2340 रेजोल्यूशन), ओएलईडी डिस्प्ले सिम टाइप डुअल नैनो सिम ओएस एमआईयूआई 11 बेस्ड एंड्रॉयड 9 पाई प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 जी रैम 6 जीबी / 8 जीबी स्टोरेज 128 जीबी / 256 जीबी रियर कैमरा 108MP(प्राइमरी सेंसर)+20MP(117 डिग्री वाइड-एंगल)+12MP(शॉर्ट टेलिफोटो लेंस विद 2x जूम)+8MP(लॉन्ग टेलिफोटो लेंस विद 50x जूम)+मैक्रो कैमरा) फ्रंट कैमरा 32MP कनेक्टिविटी 4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक बैटरी 5260mAh विद यूएसबी टाइप-सी पोर्ट सिक्योरिटी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर सेंसर एंबिएंट लाइट सेंसर, एक्सीरेलोमीटर, जायरोस्कोप, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, इंफ्रारेड सेंसर, लेजर फोकस सेंसर डायमेंशन 157.8×74.2×9.67 एमएम वजन 208 ग्राम