ब्लाउपुंक्ट ने लॉन्च किए चार अल्ट्रा एचडी स्मार्ट टीवी, मोबाइल स्क्रीन सीधे टीवी पर शेयर कर सकेंगे

Uncategorized

गैजेट डेस्क. जर्मन इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ब्लाउपुंक्ट ने सोमवार को भारतीय बाजार में अपनी नई पैलेडियम सीरीज लॉन्च की। सीरीज में चार 43 इंच, 49 इंच, 50 इंच और 55 इंच के चार अल्ट्रा एचडी स्मार्ट एलईडी टीवी शामिल हैं। इसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपए है। सभी टीवी कोर्टेक्स ए53 क्वाड-कोर 1.5 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर और 1 जीबी रैम दी गई है। इन्हें फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग बिलियन सेल से खरीदा जा सकता है।

साइज के अनुसार कीमत

43 इंच19,999 रुपए
49 इंच22,999 रुपए
50 इंच25,999 रुपए
55 इंच27,999 रुपए

कंपनी का कहना है कि ब्लाउपुंक्ट की पैलेडियम सीरीज टीवी की सबसे खास बात यह है कि इन टीवी में ‘स्मार्ट सीरीज मीराकास्टिंग’ फीचर मिलेगा। इस फीचर के जरिए यूजर मोबाइल स्क्रीन को सीधे एलईडी टीवी पर शेयर कर सकेगा। यानी टीवी पर मोबाइल का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा।

सराउंड साउंड और मैटेलिक फ्रेम से लैस यह टीवी एंड्रॉयड टीवी पर चलती है। इसमें नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, प्राइम वीडियो और यूट्यूब प्री लोडेड मिलेगी। टीवी में 4K डिस्प्ले मिलेगा इसमें 3840×2160 पिक्सल रेजोल्यूशनडिस्प्ले मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में दो एचडीएमआई पोर्ट और दो यूएसबी पोर्ट मिलेंगे।

DBApp

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Blaupunkt Palladium Series ultra HD LED TVs launched in India know features price and specifications
]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *