‘भागो, भागो…’ उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही, कुदरत का दिखा विकराल रूप

WORLD-NEWS

चमोली

उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने की खबर है। इसके चलते अलकनंदा और धौली गंगा उफान पर है। पानी के तेज बहाव के मद्देनजर कीर्ति नगर, देवप्रयाग, मुनि की रेती इलाकों को अलर्ट पर रहने को कहा गया। पानी के बहाव में कई घरों के बहने की आशंका है।

https://twitter.com/ANI/status/1358298567287267329

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, ‘चमोली जिले से एक आपदा का समाचार मिला है। जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और आपदा प्रबंधन को इस आपदा से निपटने की आदेश दे दिए हैं। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें। सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है।’

#Helplines for #Uttrakhand +911352410197 +911352410197 +9119456596190 +919557444486 Disaster Management Centre 0135- 2726066/1077

लोग कर रहे प्रार्थना की सब कुछ सही हो जाए सीघ्र ही

तपोवन में ‘जल प्रलय’: बिजनौर से बनारस तक अलर्ट, गंगा में नाव चलाने पर लगी रोक

उत्तराखंड के जोशीमठ (Joshimath) में ग्लेशियर (Glacier) फटने से अचानक आई तबाही के बाद उत्तराखंड के साथ-साथ केंद्र सरकार ने भी सतर्कता के निर्देश जारी कर दिए हैं. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने चमोली के ऋषि गंगा नदी में ग्लेशियर फटने के बाद गंगा नदी के किनारे वाले जिलों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. गंगा नदी (River Ganges) में पानी बढ़ने की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा के निर्देश जारी किए गए हैं. यूपी में बिजनौर लेकर बनारस तक गंगा नदी के किनारे के शहरों के प्रशासन को सतर्क रहने का आदेश दिया गया है.

आपको बता दें कि चमोली जिले में ऋषि गंगा नदी पर बांध टूटने की सूचना के बाद ऋषिकेश में प्रशासन ने गंगा नदी में राफ्टिंग पर रोक लगा दी है. साथ ही लोगों से अपील की है कि गंगा का जलस्तर कभी भी बढ़ सकता है, इसलिए नदी के अंदर ना जाएं. नदी के किनारे रहने वालों को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. यूपी के विभिन्न शहरों में भी प्रशासन ने ऐसे ही निर्देश जारी किए हैं. नदी किनारे के शहरों में गंगा नदी में नाव ले जाने पर रोक लगा दी गई है.

twitter पर लोग अपनी अपनी पतक्रिया दे रहे हैं

https://twitter.com/upadhyayabhii/status/1358343325938499587

1 thought on “‘भागो, भागो…’ उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही, कुदरत का दिखा विकराल रूप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *