गैजेट डेस्क. टेक कंपनी एपल ने मंगलवार (10 सितंबर) को नया आईपैड, स्मार्टवॉच 5 सीरीज के अलावा तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए। इसमें आईफोन 11, 11 प्रो और 11 प्रो मैक्स शामिल है। भारत में इनकी बिक्री 27 सितंबर से शुरू होगी।
भारत में आईफोन 11 के बेस वैरिएंट (64 जीबी स्टोरेज) कीमत 64,900 रुपए है जबकि अमेरिका में इसकी कीमत 49,600 हजार रुपए है वहीं दुबई में इसकी कीमत 57000 रुपए है। वहीं भारत में आईफोन 11 प्रो मैक्स के 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,14,900 रुपए है जबकि यूएस में इसकी कीमत 1,02,900 रुपए है। देखा जाए तो शिपिंग और टैक्स के नाम पर भारतीय ग्राहकों से इन स्मार्टफोन के लिए 39 हजार रुपए तक अधिक वसूले जाएंगे।
नई सीरीज केसबसे अफॉर्डेबल फोन आईफोन 11 की भारत में कीमत 64,900 रुपए है। हालांकि यूएस में इसे 49,600 रुपए और दुबई में इसे 57 हजार रुपए में बेचा जा रहा है। यानी यूएस के मुकाबले भारत में इसे 15,300 रुपए अधिक कीमत में बेचा जाएगा।
आईफोन 11 के 256 जीबी वैरिएंट की भारत में कीमत 79,900 रुपए है जबकि यूएस में इस वैरिएंट की कीमत 60 हजार रुपए है। यानी दोनों देशों की कीमत में लगभग 20 हजार रुपए का अंतर है।
आईफोन 11 प्रो मैक्स के 512 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की भारत में कीमत 1,41,900 रुपए है जबकि यूएस में इसे 1,02,900 हजार। यानी यूएस के मुकाबले भारत में इसे 39 हजार रुपए अधिक कीमत में बेचा जाएगा।
नए आईफोन 11, 11 प्रो और 11 प्रो मैक्स में नया कैमरा सेटअप, नया डिजाइन, स्क्वायर शेप कैमरा मोड्यूल, नया ए13 चिपसेट मिलेगा। आईफोन 11 के शुरुआती कीमत आईफोन एक्सआर से कम है, हालांकि आईफोन 11 प्रो और 11 प्रो मैक्स की कीमत पुराने वर्जन (आईफोन एक्सएस, एक्सएस मैक्स) से काफी कम है।
भारत यू.एस. दुबई आईफोन 11 64 जीबी 64,900 रु. 49,600 रु. 57,000 रु. 128 जीबी 69,900 रु. 53,000 रु. – 256 जीबी 79,900 रु. 60,000 रु. – आईफोन 11 प्रो 64 जीबी 99,900 रु 70,900 रु. 81,500 रु. 256 जीबी 1,13,900 रु. 81,600 रु. – 512 जीबी 1,31,900 रु. 95,800 रु. – आईफोन 11 प्रो मैक्स 64 जीबी 1,09,900 रु. 78,000 रु. 89,700 रु. 256 जीबी 1,23,900 रु. 88,700 रु. – 512 जीबी 1,41,900 रु. 1,02,900 रु. –