रवि शर्मा, पुणे. एपल ने अमेरिका में ‘एयरपॉड्स प्रो’ लॉन्च कर दिए हैं। भारत में अगले हफ्ते तक पहुंचने की उम्मीद है और कीमत करीब 25,000 रु हो सकती है।
1. इनमें सिलिकॉन टिप्स हैं जो बेहतर फिट देते हैं। एपल ने पहली बार ये फीचर दिया है।
2. लगातार 4 घंटे तक पहना जा सकता है। बैट्री बूस्ट करने के लिए चार्जिंग केस में रखना होगा।
3. इसे पहनकर बात करना मुश्किल है क्योंकि एक्टिव नॉइस कंट्रोल फीचर ऐसा करने से रोकता है। बिना हटाए बात करने के लिए ट्रांसपरेंसी मोड एक्टिवेट करना होगा।
4. हर पीस पर वेंट है जो कान में प्रेशर को नियंत्रित करते हैं। स्वेट और वॉटर रेसिस्टेंट हैं पर वॉटर स्पोर्ट्स और वॉटर एक्सरसाइज इन्हें हटाकर करने की सलाह दी गई है।
6. तेज हवा में कॉल क्लेरिटी बनी रहेगी। वजह है एक्सपांडेड मेश माइक्रोफोन पोर्ट।
7. इनका ऑडियो शेअरिंग फीचर खास माना जा रहा है। आईओएस 13 में यह फीचर दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today ]]>