भारत में रेडमी 8A लॉन्च, वायरलेस रेडियो और 5000mAHh की बैटरी दी; कीमत 6499 रु से शुरू

Uncategorized

गैजेट डेस्क.श्याओमी ने भारतीय बाजार में अपना नया लो बजट रेडमी 8A स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। वहीं, इसकी शुरुआती कीमत 6499 रुपए है। स्क्रीन की मजबूती के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। वहीं, स्क्रीन स्प्लैश प्रूफ है। इसे P2i कोटिंग दी गई है। फोन में 5000mAHh की बैटरी के साथ 10 वॉट का चार्जर भी मिलेगा। बता दें कि कंपनी ने इस फोन को सबसे पहले इंडिया में लॉन्च किया है। इसकी सेल 29 सितंबर को रात 11:59 PM पर शुरू होगी।

2GB रैम + 32GB स्टोरेज – 6499 रुपए
3GB रैम + 32GB स्टोरेज- 6999 रुपए

5 फीट से गिराकर दिखाया

लॉन्चिंग इवेंट के दौरान इस फोन को 5 फीट की ऊंचाई से गिराकर दिखाया गया। दरअसल, कंपनी ने इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया है। ऐसे में इसकी मजबूती का लाइव टेस्ट किया गया। इतना ही नहीं, फोन की स्क्रीन पर पानी गिरने से भी कुछ नहीं होगा, इसके लिए लाइव डेमो के दौरान स्क्रीन पर एक ग्लास पानी डालकर भी दिखाया। यानी इस प्राइस सेगमेंट में मजबूत फोन नजर आ रहा है।

वायरलेस FM रेडियो से लैस

कंपनी ने इसमें वायरलेस FM रेडिया फीचर्स भी दिया है। यानी रेडियो का मजा कहीं भी लिया जा सकता है। इसके लिए ईयरफोन को लगाने की जरूरत नहीं होगी। इतना ही नहीं, इसमें लाउड स्पीकर भी दिया है।

रेडमी 8A के स्पेसिफिकेशन

स्क्रीन6.22-HD डिस्प्लेवॉटर ड्रॉप नॉच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 ऑक्टा-कोर
रैम2GB और 3GB
स्टोरेज32GB + 512GB मेमोरी कार्ड
सिमडुअल सिम और मेमोरी कार्ड ट्रे
रियर कैमर12 मेगापिक्सल सोनी लेंस
फ्रंट कैमरा8 मेगापिक्सल
बैटरी5000mAHh
चार्जर10 वॉट, 18 वॉट सपोर्ट
ओएसएंड्रॉयड 9 बेस्ड MIUI 10
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Redmi 8A launched in India with wireless fm radio
]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *