रियलमी X2 प्रो लॉन्च, शुरुआती कीमत 25990 रुपए, 35 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा स्मार्टफोन

Uncategorized

गैजेट डेस्क. स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने मंगलवार को 64 मेगापिक्सल वाले लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी X2 प्रो को लॉन्च किया। इसे फिलहाल चीन और यूरोप में लॉन्च किया गया है। इसे दिसंबर तक भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके तीन स्टोरेज वैरिएंट के साथ एक मास्टर एडिशन भी लॉन्च किया है। फोन की शुरुआती कीमत 25990 रुपए है।

फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके साथ ही इसमें 4000 एमएएच बैटरी मिलेगी, जिसमें 50 वॉट सुपर VOOC फ्लैश चार्ज सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का कहना है कि फोन को फुल चार्ज होने में सिर्फ 35 मिनट का समय लगेगा। रियलमी X2 प्रो कंपनी की X-सीरीज स्मार्टफोन का लेटेस्ट स्मार्टफोन है, इस सीरीज में रियलमी X और XT भी शामिल है।

ो

(रियलमी X2 प्रो मास्टर एडिशन)

    • कंपनी ने फोन को तीन स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया है। तीनों वैरिएंट व्हाइट और ब्लू कलर और ग्रेडिएंट फिनिश में उपलब्ध है।
    • इसके साथ ही कंपनी ने इसका मास्टर एडिशन भी लॉन्च किया है। इसे जापानीज डिजाइनर नाओटो फुकासावा ने डिजाइन किया है। इसमें 12 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा। इसकी कीमत 32990 रुपए है।
    6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज25990 रुपए
    8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज27990 रुपए
    12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज31990 रुपए
    12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज (स्पेशल एडिशन)32990 रुपए
  1. डिस्प्ले साइज6.5 इंच
    डिस्प्ले टाइपफुल एचडी प्लस, 1080×2400 पिक्सल, सुपर AMOLED, फ्लूइड डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश्ड रेट, 135Hz टच सैम्पलिंग रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन
    ओएसकलर ओएस 6.1 बेस्ड एंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसरऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर
    रैम6GB/8GB/12GB
    स्टोरेज64GB(डुअल चैनल यूएफएस 2.1)/128GB(यूएफएस 3.0)/256GB(यूएफएस 3.0)
    रियर कैमरा64MP(सैमसंग GW1 प्राइमरी सेंसर)+13MP(टेलीफोटो लेंस)+8MP(115 डिग्री वाइड-एंगल-लेंस)+2MP(डेप्थ सेंसर)
    फ्रंट कैमरा16MP(सोनी IMX471 सेंसर) विद पोर्ट्रेट शॉट सपोर्ट
    कनेक्टिविटी4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक
    सेंसरएक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर
    बैटरी4000mAh विद 50W सुपर VOOC फ्लैश चार्ज सपोर्ट
    डायमेंशन161×75.7×8.7 एमएम
    वजन199 ग्राम
    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Realme X2 Pro launched at starting price 25990 rupees with Snapdragon 855+ So and Quad Rear Cameras
      मास्टर एडिशन
      ]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *