गैजेट डेस्क. चीनी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी लेनोवो ने भारतीय बाजार में अपनी 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। इनके मॉडल नंबर लेनोवो Z6 प्रो, K10 नोट और A6 नोट हैं। Z6 प्रो कंपनी का नया फ्लैगशिप मॉडल है, जिसे इसी साल अप्रैल में अनव्हील किया गया था। इसमें 6.39-इंच का एमोलेड डिस्प्ले DC डिमिंग सपोर्ट के साथ दिया है। इसके साथ, इसमें 12GB रैम और 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है।
लेनोवो के नए हैंडसेट्स की कीमत
- लेनोवो Z6 प्रो (8GB+128GB) 33,999 रुपए; फ्लिपकार्ट पर 11 सितंबर से मिलेगा
- लेनोवो K10 नोट (4GB+64GB) 13,999 रुपए; फ्लिपकार्ट पर 16 सितंबर से मिलेगा
- लेनोवो K10 नोट (6GB+128GB) 15,999 रुपए; फ्लिपकार्ट पर 16 सितंबर से मिलेगा
- लेनोवो A6 नोट (3GB+32GB) 7,999 रुपए; फ्लिपकार्ट पर 11 सितंबर से मिलेगा
डिस्प्ले 6.39-इंच AMOLED प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर रैम 6/8/12 GB RAM स्टोरेज 128/256/512 GB कैमरा 48+16+8+2 MP रियर, 32MP फ्रंट बैटरी 4000mAh ओएस एंड्रॉयड 9 पाई, ZUI 11
डिस्प्ले 6.3-इंच फुल HD+ प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर रैम 4/6 GB RAM स्टोरेज 64/128 GB कैमरा 16+8+5 MP रियर, 16MP फ्रंट बैटरी 4050mAh ओएस एंड्रॉयड 9 पाई, ZUI 11 डिस्प्ले 6.09-इंच फुल HD+ प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो P22 प्रोसेसर रैम 3GB RAM स्टोरेज 32GB कैमरा 13+2 MP रियर, 5MP फ्रंट बैटरी 4000mAh ओएस एंड्रॉयड, ZUI 11