वायरल हो रहा ZAO ऐप, किसी भी वीडियो में सेलिब्रिटी के चेहरे को यूजर से कर देता है चेंज

Uncategorized

गैजेट डेस्क. चीनी ऐप ZAO तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऐप की मदद से किसी वीडियो क्लिप में यूजर अपना चेहरा लगा सकता है। जैसे किसी मूवी क्लिप में सेलिब्रिटी की जगह यूजर का चेहरा दिखाई देने लगेगा। ऐप पर एडिटिंग की क्वालिटी इतनी बेहतर है कि ये पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि क्लिप असली है या नकली। हालांकि, कई एक्सपर्ट का कहना है कि इस ऐप से फोन सिक्योरिटी को खतरा हो सकता है।

  1. ZAO ऐप को चीन के iOS ऐप स्टोर पर शुक्रवार को अपलोड किया गया था। हाईटेक फीचर्स के चलते ये ऐप देखते ही देखते वायरल होने लगा। इस बारे में दुनियाभर में ऐप डाउनलोड्स को ट्रैक करने वाली फर्म App Annie के बताया कि 1 सितंबर को ZAO चीन में iOS ऐप स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला फ्री ऐप बना। इस ऐप के मेकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर ट्रैफिक की वजह से सर्वर क्रैश होने की बात भी पोस्ट की। बता दें कि ऐप को फोन में इन्स्टॉल करने के बाद साइन-अप करना होता है। जिसके बाद किसी भी क्लिप में यूजर्स अपना चेहरा लगा सकता है।

  2. चीन की ग्यू शी नाम की स्टूडेंट ने बताया कि उन्होंने कभी जापानी मेकअप या हेयरस्टाइल ट्राई नहीं किया था, लेकिन ऐप ने आसानी से ये सब कर दिया। दूसरी तरफ, ऐप के वायरल होने पर कुछ यूजर्स ने चिंता जताई कि इसकी पॉलिसी उनकी प्राइवेसी को नुकसान पहुंचा सकती है। दरअसल, इस ऐप के यूजर एग्रीमेंट में फोटो अपलोड करने वाले यूजर्स को इस बात की सहमति देना होती है कि ZAO के पास उनके चेहरे के इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स होंगे। ZAO उनकी फोटो मार्केटिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकता है।

    ##
  3. ZAO ऐप आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। ये यूजर के चेहरे के अलग-अलग पार्ट्स जैसे आंख, नाक और होंठ को ट्रैक करके वीडियो के साथ मैच करता है। फिर वीडियो को रेंडर करके कन्वर्ट कर देता है। ZAO ऐप का पब्लिशर Momo है, जो डेटिंग ऐप मेकर के तौर पर जाना जाता है।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Unnerving Chinese Deepfake App Lets You Replace Celebrity Faces With Your Own
      ]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *