गैजेट डेस्क. फोल्डेबल फोन की लोकप्रियता को देखते हुए श्याओमी भी इस सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी में है। रिपोर्ट के मुताबिक श्याओमी जल्द ही फोल्डेबल फोन के मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेगी। कंपनी ने हाल ही में इसका पेटेंट फाइल किया, जिसमें इसमें मिलने वाले कैमरा सेटअप की महत्वपूर्ण जानकारी भी सामने आई। श्याओमी के यह अपकमिंग फोल्डेबल फोन मार्केट में मौजूद सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड और हुवावे मैट एक्स को चुनौती देगा।
टाइगर मोबाइल्स की रिपोर्ट में बताया कि पेटेंट में दी गई डिजाइन के मुताबिक श्याओमी के फोल्डेबल फोन में पेंटा पॉप-अप कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। हालांकि इसके फाइनल डिजाइन में बदलाव भी किए जा सकते हैं।
यह पेंटा पॉप-अप कैमरा सेटअप, फ्रंट और रियर दोनों तरह से काम करेगा। पेटेंट के मुताबिक अनफोल्ड होने पर कैमरे सेटअप फोन के बाईं तरफ चला जाएगा। कंपनी इसे क्लीन लुक देना चाहती है, यहीं वजह है कि कई सारे कैमरों की बजाए पेंटा पॉप-अप कैमरा सेटअप दिया गया है।
कुछ दिन पहले ही चीन में कंपनी ने 108 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन एमआई सीसी 9 स्मार्टफोन लॉन्च किया। जिसके बाद इसके ग्लोबल मार्केट के तौर पर कंपनी ने एमआई नोट 10 को लॉन्च किया है। इस फोन के बैक पैनल में भी पांच रियर कैमरे दिए गए थे। सेल्फी के लिए इसमें सिंगल कैमरा है।
डिस्प्ले साइज 6.47 इंच डिस्प्ले टाइप कर्व्ड फुल एचडी प्लस (1080×2340 रेजोल्यूशन), ओएलईडी डिस्प्ले सिम टाइप डुअल नैनो सिम ओएस एमआईयूआई 11 बेस्ड एंड्रॉयड 9 पाई प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 जी रैम 6 जीबी / 8 जीबी स्टोरेज 128 जीबी / 256 जीबी रियर कैमरा 108MP(प्राइमरी सेंसर)+20MP(117 डिग्री वाइड-एंगल)+12MP(शॉर्ट टेलिफोटो लेंस विद 2x जूम)+5MP(टेलिफोटो लेंस)+ 2MP मैक्रो कैमरा) फ्रंट कैमरा 32MP कनेक्टिविटी 4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक बैटरी 5260mAh विद 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिक्योरिटी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर सेंसर एंबिएंट लाइट सेंसर, एक्सीरेलोमीटर, जायरोस्कोप, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, इंफ्रारेड सेंसर, लेजर फोकस सेंसर