हुआमी अमेजफिट GTS स्मार्टवॉच में मिलेगी 14 दिन की बैटरी लाइफ, 12 स्पोर्ट्स एक्टिविटी को करेगा ट्रैक

Uncategorized

गैजेट डेस्क. श्याओमी के हुआमी ब्रांड ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच अमेजफिट जीटीएस लॉन्च की। इसकी कीमत 9,999 रुपए है। फिलहाल यह सिर्फ ब्लैक कलर में उपलब्ध है लेकिन जल्द ही इसके स्टील ब्लू, लावा ग्रे, रोज पिंक कलर भी उपलब्ध कराए जाएंगे। यह स्मार्टवॉच कई स्मार्ट फीचर्स से लैस है। इसमें 14 दिन की बैटरी लाइफ मिलेगा। वॉच में 1.65 इंच का 348×442 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। इसकी बिक्री 13 अक्टूबर से शुरू हो रही है।

  1. हुआमी अमेजफिट GTS की बॉडी मेटल पोलीमर से बनी है। इसमें आसानी से निकलने वाला 20 एमएम का सिलिकॉन बेल्ट है।

  2. यह 5 एटीएम वॉटर रेजिस्टेंट होने के साथ ही जीपीएस और GLONASS डुअर पोजीशनिंग फंक्शन, ब्लूटूथ 5.0 और 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर से लैस है।

  3. इसमें कई एडवांस्ड सेंसर है जैसे- बायोट्रैकर पीपीजी बायो-ट्रैकिंग ऑप्टिकल सेंसर, 6-एक्सिस एक्सीलेरोमीटर, 3-एक्सिस जियोमैग्नेटिक सेंसर, प्रेशन और एंबिएंट लाइट सेंसर हैं।

  4. यह 12 तरह के स्पोर्ट्स मोड जैसे आउटडोर रनिंग, ट्रेडमिल, वॉकिंग, आउटडोर/इनडोर साइकलिंग, एलिप्टिकल ट्रेनर, पूल/वॉटर स्विमिंग, माउंटेनिरिंग, ट्रेल रनिंग, स्किंग और एक्सरसाइजिंग को टैक करता है।

    DBApp

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Huami Amazfit GTS Smartwatch With Up to 14-Day Battery Life Launched in India at price 9999 rupees
      ]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *