कृत्रिम बुद्धिमत्ता या Artificial Intelligence AI क्या है?

Ezeonsoft Tech News

Artificial intelligence का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में सबसे पहली चीज़ जो आती है वो है रोबोट।

पर ये आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस सिर्फ रोबोट में ही नहीं, बल्कि हमारे रोज़ के लाइफ में आ चुकी है, चाहे google map को हमें कम traffic वाला रास्ता बताना हो या फिर Google Assistant को हमारे सवालो का जवाब देना हो या गाड़ियों को बिना ड्राइवर के खुद से चलना हो या फिर shopping apps को हमारे पसंद के कपड़े दिखाना हो। ये सब artificial Intelligence का ही कमाल है।

ai ethics: Artificial intelligence needs an update on ethics to be able to  help humanity in times of crisis - The Economic Times

AI Full Form (AI in Hindi)

AI in Hindi: Artificial intelligence जैसा की इसके नाम से पता चलता है, ये दो word Artificial + Intelligence है यहाँ Artificial का अर्थ “कृत्रिम” और Intelligence का अर्थ “बुद्धिमत्ता” है। अतः artificial Intelligence यानी ऐसी बुद्धि या intelligence, जो इंसान द्वारा बनाई गयी हो।

जैसे हमारे अंदर एक intelligence अथवा बुद्धि होती है जो हमें नए नए चीज़ो को सीखने, समझने और परेशानियों में उनका solution खोजने में मदद करती है।

How artificial intelligence is changing development | SurveyCTO

उसी तरीके से मशीनो को भी Intelligent बनाया जा सकता है, ताकि वह अपना decision खुद ले सके ,उनका अपना दिमाग हो, वह हमारी आस पास की चीज़ो को देखकर समझ सके और उन सब चीज़ो से कुछ सीख भी सके।

AI full form: Artificial intelligence को AI भी कहा जाता है, यह एक ऐसा field है , जहा programmers ऐसा software बनाते है जिन्हे अगर मशीन में डाला जाए , तो हम उनसे अपने तरीके से काम करवा सकते है।

Artificial Intelligence in Practice | Blog by WeblineGlobal

History Of Artificial Intelligence:-

  • Artificial Intelligence कोई नया शब्द नहीं है और Researchers के लिए यह कोई new technology नहीं है। यह technology हमारी imagination से भी पुरानी है।
  • Modern AI की शुरुआत को एक Symbolic रूप में मानव की सोच का वर्णन करने के लिए Classical Philosophers के प्रयासों का पता लगाया जा सकता है।
  • लेकिन AI केfield को formally रूप से 1956 तक establish नहीं किया था। Hanover , New Hampshire में Dartmouth college में एक conference में ,जहाँ “Artificial Intelligence “word को बनाया गया था।
Artificial Intelligence: This is where the future in-demand job market lies  - EBS

Types of Artificial Intelligence (आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के प्रकार ) :-

1 . Reactive Machine
2 . Limited Memory
3. Theory of Mind
4. Self Aware
5. Artificial Narrow Intelligence (ANI )
6. Artificial General Intelligence (AGI )
7. Artificial Super Intelligence (ASI )

ये कुछ आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के example है जिनका हम वर्तमान में उपयोग कर रहे है :-

1. Siri
2. Tesla
3. Cogito
4. Netflix
5. Pandora
6. Nest(google)
7. Boxever
8. Flying drones
9. Echo

Benefits of AI :-

1. Increase Productivity (उत्पादकता में वृद्धि )
2. Smart Decision Making ( स्मार्ट निर्णय लेना )
3. Solve Complex Problem (कठिन समस्याओ को हल करने )
4. Strengthens Economy ( अर्थवयवस्था को मजबूत करना )
5. Manage Repetitive Task ( पुनरावृति कार्य का प्रबंधन )
6. Personalization ( निज़ीकरण )
7. Global Defence ( ग्लोबल डिफेन्स )
8. Disaster Management ( आपदा प्रबंधन )
9. Enhances Lifestyle ( जीवनशैली को बढ़ाना )

Disadvantage of Artificial Intelligence: (आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस से हानि )

1HIGH COST OF IMPLEMENTATION
2. CAN’T REPLACE HUMANS
3. DOESN’T IMPROVE WITH EXPERIENCE
4. LACKS CREATIVITY
5. RISK OF UNEMPLOYMENT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *