गैजेट डेस्क. टेक कंपनी श्याओमी ने अपने हाईटेक फिश टैंक को चीन में ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 3 हजार रुपए तक है। फिशटैंक में कई खास फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे इसमें बार-बार पानी बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी साथ ही यह पावरबैंक कैपेबिलिटी से लैस है। यानी पावर कट होने के बाद भी टैंक में मौजूद लाइट समेत अन्य कंपोनेंट काम करते रहेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही इसे भारत समेत अन्य देशों में भी लॉन्च किया जा सकता है।
फिश टैंक की लॉन्चिंग को देखते हुए कहा जा सकता है कि स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के अलावा भी श्याओमी तेजी से लाइफस्टाइल प्रोडक्ट की ओर बढ़ रही है। फिलहाल कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में होम अप्लायंस, ट्रैवल प्रोडक्ट, स्मार्ट प्रोडक्ट और रोजाना इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट्स शामिल है।
श्याओमी के फिश टैंक की कीमत 3000 रुपए तक है। इसे फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है।
इसकी खासियत यह है कि यूजर को टैंक का पानी बार-बार नहीं बदलना पड़ेगा। इसमें पाने में मौजूद नाइट्रेट समेत अन्य वेस्ट मटेरियल ऑटोमैटिक बाहर करेगी।
मछलियों को खाना देने के यूजर को टैंक को ढक्कन खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए इसमें एडजस्टमेंट नॉब दिया गया है।
यह एडजस्टमेंट नॉब टैंक में ऑक्सीजन लेवल मेंटेन रखने में भी मदद करता है। सबसे खास बात इसमें एक पौधा भी लगाया जा सकता है।
इसमें कंपनी ने शिपहोन प्रिंसिपल का इस्तेमाल किया गया है। जिसकी मदद से यह पौधे के पोषण प्रदान करता है।
इसे ऑपरेट करने के लिए वैसे तो इलेक्ट्रिसिटी की जरूरत पड़ती है लेकिन इमरजेंसी में या लाइट ने होने की स्थिति में इसे पावरबैंक से भी चलाया जा सकता है।
टैंक से पानी बदलना भी बेहद आसान है। इसमें वन बटन डिजाइन दिया है। यूजर इस बटन की मदद से टैंक खाली कर सकता है।
इसमें फोर स्टेज फिल्ट्रेशन प्रोसेस का इस्तेमाल किया गया है। जिसमें वोल्केनिक स्टोन, मैग्नेटिक रिंग स्टोन शामिल है।
इसमें एक्टिवेटेड कार्बन का भी इस्तेमाल किया गया है जो पानी में मौजूद बैक्टिरिया को खत्म करता है। फ्लिट्रेशन के लिए इसमें अपर फ्लिटर क्लॉथ और बायोकैमिकल कॉटन का भी इस्तेमाल किया गया है।