एंड्रॉयड बीटा में आया वॉट्सऐप का नया अपडेट, वॉयस मैसेज बग को किया फिक्स

Uncategorized

गैजेट डेस्क. वॉट्सऐप ने एंड्रॉयड बीटा वर्जन पर नया अपडेट वर्जन 2.19.328 रिलीज किया है। नए वर्जन में कुछ नए फीचर्स को जोड़ने के साथ वॉयस मैसेज बग की प्रॉब्लम को भी फिक्स किया गया है। वॉट्सऐप से जुड़े मैसेज देने वाले यूजर WABetaInfo ने कहा है कि नए अपडेट के स्टेटस विंडो में दिखा देने वाला कैमरा आइकॉन बदल जाएगा।

ऐसे है नया कैमरा आइकॉन

वॉट्सऐप के अपडेट वर्जन 2.19.328 में स्टेटस विंडो का कैमरा आइकॉन बदल जाएगा। नया आइकॉन इंस्टाग्राम के लोगो के जैसा हो जाता है। हालांकि, कैमरा आइकॉन का ग्रीन एरिया वैसा ही रहेगा। इसके अंदर का आइकॉन बदलेगा। ये पहले से ज्यादा ट्रेडिशनल लोगो हो जाएगा।

वॉयस मैसेज बग भी दूर

लेटेस्ट अपडेट के बाद वॉट्सऐप के वॉयस मैसेज में आने वाला बग भी खत्म हो जाएगा। दरअसल, वॉयस मैसेज में एक बग आ गया था जो वॉयस मैसेज सुनने के दौरान ऐप को क्रैश कर देता था। जिससे वॉट्सऐप बंद हो जाता था। हालांकि, अभी ये एंड्रॉयड वीटा वर्जन 2.19.328 में आया है। इस अपडेट को जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
WhatsApp Gets New Camera Icon in Status and Chat Messages, Also Gets a Voice Message Bug Fix
]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *